{"_id":"681c645b9a9e368ab9091a1e","slug":"badrinath-dham-devotees-number-arriving-to-visit-badrinath-temple-crossed-50-thousand-in-just-four-days-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Badrinath Dham: 66 हजार पहुंची बदरी विशाल के दर्शन करने वाले यात्रियों की संख्या, धाम में कारोबारी भी उत्साहित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Badrinath Dham: 66 हजार पहुंची बदरी विशाल के दर्शन करने वाले यात्रियों की संख्या, धाम में कारोबारी भी उत्साहित
संवाद न्यूज एजेंसी, बदरीनाथ (चमोली)।
Published by: रेनू सकलानी
Updated Thu, 08 May 2025 01:40 PM IST
विज्ञापन
सार
बदरीनाथ धाम पहुंचने वाला यात्रियों का उत्साह दिखाई दे रहा है। बुधवार को धाम में 16804 श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे। धाम में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की कुल संख्या 66498 पहुंच गई है। श्रद्धालुओं के बड़ी तादात में पहुंचने से धाम में कारोबार करने वाले भी उत्साहित हैं।

बदरीनाथ धाम
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos
विस्तार
बदरीनाथ मंदिर के दर्शनों के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा चार दिन में ही 50 हजार पार कर गया। हर दिन 10 हजार से अधिक श्रद्धालु भगवान बदरीविशाल के दर्शन करने यहां पहुंच रहे हैं। जिससे धाम में अच्छी खासी रौनक बनी हुई है।
विज्ञापन
Trending Videos
बदरीनाथ धाम में सुबह से ही यात्रियों की लाइन लग रही है। बुधवार को धाम में 16804 श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे। धाम में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की कुल संख्या 66498 पहुंच गई है। श्रद्धालुओं के बड़ी तादात में पहुंचने से धाम में कारोबार करने वाले भी उत्साहित हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें...Helicopter Crash: उत्तरकाशी में हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त; दर्दनाक हादसे में पायलट समेत छह यात्रियों की मौत
बुधवार को धाम में दोपहर बाद बारिश होने से ठंड भी बढ़ गई, लेकिन श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं आई। यदि यात्रा की रफ्तार ऐसे ही बनी रही तो जल्दी यह आंकड़ा एक लाख के पास पहुंच जाएगा।
कमेंट
कमेंट X