{"_id":"69557656f8ed7163380bf2c0","slug":"bank-employee-swindles-rs-31-lakh-fir-lodged-dehradun-news-c-5-1-drn1031-869094-2026-01-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dehradun News: बैंककर्मी ने 31 लाख रुपये हड़पे, प्राथमिकी दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dehradun News: बैंककर्मी ने 31 लाख रुपये हड़पे, प्राथमिकी दर्ज
विज्ञापन
विज्ञापन
राजपुर रोड स्थित एक निजी बैंक की जाखन शाखा में लाखों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक की तहरीर पर पुलिस ने मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली। प्रबंधक का आरोप है कि राजेश रंजन नामक बैंककर्मी ने कई ग्राहकों को म्यूचुअल फंड और अन्य लुभावनी योजनाओं का लालच देकर उनके खातों से 31.17 लाख रुपये की हेराफेरी की है।
बैंक की आंतरिक जांच में सामने आया कि आरोपी ने ग्राहकों की धनराशि को अपने एक मित्र के बैंक खातों में ट्रांसफर कर लिया। जब एक ग्राहक ने जुलाई में अपने खाते से चार लाख रुपये गायब होने की शिकायत दी, तब जांच में अन्य मामलों का भी खुलासा हुआ। जांच में आरोपी कर्मचारी की भूमिका सामने आने पर पुलिस को शिकायत दी। थानाध्यक्ष प्रदीप रावत ने बताया कि मामले में ट्रांजेक्शन की जांच जारी है।
Trending Videos
बैंक की आंतरिक जांच में सामने आया कि आरोपी ने ग्राहकों की धनराशि को अपने एक मित्र के बैंक खातों में ट्रांसफर कर लिया। जब एक ग्राहक ने जुलाई में अपने खाते से चार लाख रुपये गायब होने की शिकायत दी, तब जांच में अन्य मामलों का भी खुलासा हुआ। जांच में आरोपी कर्मचारी की भूमिका सामने आने पर पुलिस को शिकायत दी। थानाध्यक्ष प्रदीप रावत ने बताया कि मामले में ट्रांजेक्शन की जांच जारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X