अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच और अंकिता को न्याय दिलाने की मांग के लिए कांग्रेस ने शहर के विभिन्न हिस्सों में कार्यक्रम किए। सहस्रधारा रोड पर कैंडल मार्च, गांधी पार्क में कैंडल जलाने और कारगी चौक पर प्रदर्शन किया गया।
चुनाव मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत ने कैंडल मार्च का नेतृत्व किया। हरक सिंह रावत ने कहा कि सरकार अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच नहीं कराती तो कांग्रेस पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन करेगी और मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेगी। इस दौरान महानगर के पूर्व अध्यक्ष लालचंद शर्मा, भूपेंद्र नेगी, विनोद चौहान, पूर्व पार्षद टीटू त्यागी, सोनिया आनंद रावत, संदीप चमोली आदि मौजूद रहे। वहीं, कारगी चौक पर अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संचार विभाग सचिव वैभव वालिया के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। इस दौरान मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी, विकास नेगी, अनिल नेगी मौजूद रहे।
महानगर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. जसविंदर सिंह गोगी ने गांधी पार्क में एक दिया अंकिता के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने विचार रखे। वहीं, हरभजवाला में शहीद स्मारक पर कांग्रेस नेता विरेंद्र पोखरियाल की अगुवाई में बलिदानी को नमन किया गया।
कमेंट
कमेंट X