{"_id":"691c8e31be67dedea30c6bda","slug":"bihar-youth-dies-in-car-bike-collision-on-elevated-road-dehradun-news-c-5-drn1037-837338-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dehradun Accident: दून-दिल्ली एक्सप्रेस-वे की एलिवेटेड रोड पर कार-बाइक की टक्कर, बिहार के युवक की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dehradun Accident: दून-दिल्ली एक्सप्रेस-वे की एलिवेटेड रोड पर कार-बाइक की टक्कर, बिहार के युवक की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, देहरादून
Published by: देहरादून ब्यूरो
Updated Tue, 18 Nov 2025 08:48 PM IST
सार
बाइक सवार शिवम सहारनपुर की ओर से देहरादून जा रहा था। वहीं, देहरादून की ओर से आ रही कार सहारनपुर की ओर जा रही थी। इसी दौरान दोनों वाहनों की आमने-सामने टक्कर हो गई।
विज्ञापन
दून दिल्ली एक्सप्रेस वे पर हादसा
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
दून-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर कार और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में बाइक सवार बिहार के युवक शिवम की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
Trending Videos
हादसा देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेसवे की एलिवेटेड रोड पर हुआ। मंगलवार दोपहर बाइक सवार शिवम सहारनपुर की ओर से देहरादून जा रहा था। वहीं, देहरादून की ओर से आ रही कार सहारनपुर की ओर जा रही थी। इसी दौरान दोनों वाहनों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार शिवम गंभीर रूप से घायल हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
Vikasnagar Accident: दिल्ली-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग हादसा, खाई में गिरा वाहन, चालक की मौत, हेल्पर घायल
उसे देहरादून के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक बिहार का रहने वाला था। काफी समय से देहरादून में ही परिवार के साथ रह रहा था। मोहंड चौकी इंचार्ज मनोज ने बताया कि हादसे के बाद युवक को कार सवार खुद अस्पताल लेकर गया था। अभी तक परिजनों की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है।