Uttarakhand: फिर तकरार...हरक सिंह बोले-फ्यूज कारतूस को इस बार टिकट नहीं देंगे, बयान पर हरीश रावत की अलग राय
टिकट बंटवारे को लेकर कांग्रेस में बात छिड़ी तो हरक सिंह और हरीश रावत में फिर तकरार हो गई। हरक सिंह रावत के फ्यूज कारतूस को इस बार टिकट नहीं दिए जाने के बयान पर अब हरीश रावत का बयान सामने आया है।
विस्तार
कांग्रेस चुनाव प्रबंधन समिति के प्रभारी हरक सिंह रावत ने कहा है कि चुनाव में एक-एक सीट जरूरी है। 2027 के विस चुनाव में कांग्रेस एक-एक सीट का विश्लेषण करेगी। जरूरी नहीं कि हर नेता हर सीट पर चुनाव जीते। वह उस सीट के लिए बोझ भी हो सकते हैं।
हम हर सीट का एनालिसिस करेंगे। अगर कोई नया व्यक्ति जीतने की स्थिति में होगा तो उसको मौका देंगे। घिसे-पिटे लोगों को मौका नहीं देंगे। कहा कि घिसे-पिटे लोग फ्यूज कारतूस होते हैं। हमारे प्रत्याशी के भीतर आक्रामकता होनी चाहिए।
कारतूस का खोखा भी होता है महत्वपूर्ण : हरीश
देहरादून। टिकट बंटवारे में हरक के फ्यूज कारतूस के बयान से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत इत्तेफाक नहीं रखते। उनका कहना है कि कभी तो वो लोग भी काम आए होंगे। दुश्मन को गिराने में जो कारतूस काम आया है, उसका फ्यूज खोखा भी महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने कहा कि इसीलिए तो हमारे घरों की दीवारों पर भी हम अपने बुजुर्गों की फोटो लगाते हैं। इशारों-इशारों में उन्होंने यह भी कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव में जिसकी जैसी उपयोगिता होगी, जैसा समय चाहेगा, उस हिसाब से काम होगा।
ये भी पढे़ं...Dehradun: वकीलों का आज भी चक्का जाम...मांगों को लेकर दून बार एसोसिएशन और सरकार के बीच नहीं बन सकी बात
स्वाभाविक है, टिकट उसे ही मिलना चाहिए, जिसमें जीतने की क्षमता हो। मैं अपने बारे में यह बात लागू करता हूं कि अगर तटस्थ सर्वे में मैं विजेता प्रत्याशी नहीं बन रहा हूं तो निश्चित तौर पर मेरी जगह जीत के दावेदार प्रत्याशी को टिकट देना चाहिए। - गणेश गोदियाल, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस