सब्सक्राइब करें

औचक निरीक्षण: आईएसबीटी पर गंदगी देख सीएम धामी ने जताई नाराजगी, खुद झाड़ू उठाकर की सफाई, लोगों से लिया फीडबैक

अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून Published by: अलका त्यागी Updated Tue, 18 Nov 2025 08:55 PM IST
सार

Dehradun News: सचिवालय से निकलने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सीधे आईएसबीटी पहुंचे थे। उन्हें अचानक देखकर अधिकारियों में हड़कंप की स्थिति बन गई।

विज्ञापन
CM Dhami Surprise inspection at ISBT Dehradun angry to see garbage cleaned it himself with a broom
आईएसबीटी पर सीएम धामी - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को आईएसबीटी में गंदगी देखकर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने आईएसबीटी का यह हाल देखकर अधिकारियों को आईना दिखाने के लिए खुद ही झाड़ू उठाई और सफाई करने लगे। मुख्यमंत्री आईएसबीटी के औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। उन्होंने यह हाल देखकर अधिकारियों से दो टूक कहा कि अगली बार आऊंगा तो व्यवस्थाएं दुरुस्त मिलनी चाहिए। इसके बाद मुख्यमंत्री बस में बैठे और आईएसबीटी की व्यवस्थाओं के संबंध में सुझाव मांगे।



सचिवालय से निकलने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सीधे आईएसबीटी पहुंचे थे। उन्हें अचानक देखकर अधिकारियों में हड़कंप की स्थिति बन गई। मुख्यमंत्री ने इसके बाद वहां एक-एक कर सभी व्यवस्थाओं का जायजा लेना शुरू किया। यात्री सुविधा, संचालन व्यवस्था और प्रबंधन की बारीकियों को समझने के बाद जब उन्होंने परिसर का दौरा किया तो वहां गंदगी पसरी देख मुख्यमंत्री नाराज हो गए।

नशामुक्त अभियान की 5वीं वर्षगांठ: बोले सीएम धामी- नशे को मजबूती से 'ना' कहें युवा, लाेगों को भी प्रेरित करें

Trending Videos
CM Dhami Surprise inspection at ISBT Dehradun angry to see garbage cleaned it himself with a broom
आईएसबीटी पर सीएम धामी - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो

खुद झाड़ू लेकर सफाई की
सीएम ने सफाई कर्मचारी को वहां बुलाया और खुद उससे झाड़ू लेकर सफाई करने लगे। इसके बाद उन्होंने एमडीडीए के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई और कहा कि जैसे महत्वपूर्ण स्थान पर इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सफाई सिर्फ कागजों पर नहीं बल्कि जमीन पर दिखाई देनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने एमडीडीए और परिवहन विभाग के अधिकारियों को परिसर में नियमित साफ सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निर्देशित किया कि हर स्थान पर स्वच्छता संबंधी सूचना पट्ट लगाए जाएं।

विज्ञापन
विज्ञापन
CM Dhami Surprise inspection at ISBT Dehradun angry to see garbage cleaned it himself with a broom
आईएसबीटी पर सीएम धामी - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो

कड़े शब्दों में जताई नाराजगी
यात्रियों को प्रदूषण, कचरा और धूल मुक्त वातावरण मिले इसके लिए प्रबंधन का प्रयास रहना चाहिए। उन्होंने उपाध्यक्ष एमडीडीए बंशीधर तिवारी को विशेष रूप से निर्देशित किया कि स्वच्छता और प्रबंधन व्यवस्था सुधारने के लिए प्रभावी कार्ययोजना तैयार की जाए। इसके बाद इसे क्रियान्वित करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। उन्होंने कड़े शब्दों में अधिकारियों से कहा कि अगली बार जब आऊंगा तो साफ सफाई दुरुस्त मिलनी चाहिए। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

CM Dhami Surprise inspection at ISBT Dehradun angry to see garbage cleaned it himself with a broom
आईएसबीटी पर सीएम धामी - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो

जल्द शुरू होगा प्रदेशव्यापी स्वच्छता अभियान
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड एक प्रमुख पर्यटन व तीर्थ राज्य है। यहां प्रतिवर्ष करोड़ों की संख्या में पर्यटक और श्रद्धालु आते हैं। ऐसे में बस अड्डे, रेलवे स्टेशन और अन्य परिवहन केंद्रों पर उच्च स्तरीय स्वच्छता व्यवस्था प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। इसके लिए जल्द ही अब प्रदेशव्यापी स्वच्छता अभियान शुरू किया जाएगा। इस संबंध में उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इसकी भी एक कार्ययोजना जल्द तैयार की जाए।

विज्ञापन
CM Dhami Surprise inspection at ISBT Dehradun angry to see garbage cleaned it himself with a broom
आईएसबीटी पर सीएम धामी - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो

बस में बैठकर यात्रियों से पूछा, कैसी हैं उत्तराखंड की बसें
मुख्यमंत्री आईएसबीटी प्लेटफार्म पर खड़ी एक बस में बैठ गए। उन्होंने बस में बैठे यात्रियों से पूछा कि उन्हें उत्तराखंड की बसें कैसी लगती हैं और इनमें यात्रा का कैसा अनुभव रहता है। यात्रियों ने सकरात्मक उत्तर दिया तो इसके बाद मुख्यमंत्री ने उनसे सुधार के सुझाव भी मांगे। उन्होंने यात्रियों से समस्याओं के बारे में भी पूछा।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed