सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   BLA of political parties will be helpful in voter list revision Uttarakhand News in hindi

Uttarakhand: मतदाता सूची संशोधन में सहायक होंगे राजनीतिक दलों के बीएलए, निर्वाचन आयोग ने नियुक्ति कराने को कहा

अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून Published by: रेनू सकलानी Updated Sat, 01 Mar 2025 12:12 PM IST
सार

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. जोगदंडे ने प्रदेश के सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दलों के साथ सभी पोलिंग बूथ पर बीएलए नियुक्त करने के संबंध में बैठक की।

विज्ञापन
BLA of political parties will be helpful in voter list revision Uttarakhand News in hindi
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. जोगदंडे - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

प्रदेशभर में लोकसभा, विधानसभा चुनावों की मतदाता सूची संशोधन में अब राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) अहम भूमिका निभाएंगे। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने सभी दलों से बीएलए की नियुक्ति करने को कहा है।

Trending Videos

शुक्रवार को अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. जोगदंडे ने सचिवालय में प्रदेश के सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दलों के साथ सभी पोलिंग बूथ पर बीएलए नियुक्त करने के संबंध में बैठक की। बैठक में सभी दलों के पदाधिकारियों एवं प्रतिनिधियों को निर्वाचन आयोग की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया।

विज्ञापन
विज्ञापन


डॉ. जोगदंडे ने बताया कि आयोग की ओर से मतदाता सूची की तैयारियों और संशोधन की प्रक्रिया में पारदर्शिता को बनाए रखने के उद्देश्य से मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के लिए सभी पोलिंग बूथों पर बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) नियुक्त करने की सुविधा प्रदान की गई है।

बीएलओ को 10 फार्म है भेज सकते
उन्होंने बताया कि राजनैतिक दलों की ओर से बीएलए की नियुक्ति किए जाने से पात्र नागरिकों को सहायता व मार्गदर्शन मिल सकेगा। इसके लिए राजनैतिक दलों को निर्धारित फॉर्मेट में जानकारी भरकर सभी बीएलए की उपलब्ध करानी होगी।

डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि राजनैतिक दलों की ओर से बीएलए की तैनाती के बाद बीएलओ के साथ पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान वोटर लिस्ट की शुद्धता के साथ ही और पारदर्शिता के साथ काम होगा। बीएलए एक अर्हता तिथि में बीएलओ को 10 फार्म भेज सकते हैं, जिसमें मतदाता का नाम शामिल करने, नाम हटाने व अन्य प्रविष्ठियां शामिल रहेंगी।

ये भी पढ़ें...Uttarakhand Weather: आरेंज अलर्ट...चमोली में हिमस्खलन का खतरा बरकरार, वैज्ञानिक बोले-आज से सुधरेगा मौसम

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी राजनैतिक दलों से बूथ स्तर पर बीएलए की नियुक्ति जल्द से जल्द कराने का अनुरोध किया। इस अवसर पर सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तू दास ने सभी दलों के प्रतिनिधियों को आयोग के दिशा निर्देशों की जानकारी दी।



 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed