{"_id":"672704ea33d1c49a2509ee26","slug":"chamoli-accident-car-lost-control-and-fell-into-a-stream-near-dewal-bazaar-driver-died-2024-11-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamoli Accident: देवाल बाजार के पास अनियंत्रित होकर गदेरे में गिरी कार, चालक की माैके पर माैत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli Accident: देवाल बाजार के पास अनियंत्रित होकर गदेरे में गिरी कार, चालक की माैके पर माैत
संवाद न्यूज एजेंसी, देवाल (चमोली)
Published by: अलका त्यागी
Updated Sun, 03 Nov 2024 10:38 AM IST
विज्ञापन
सार
Chamoli Accident: कार चालक रणजीत सिंह निवासी इच्छोली गांव अपने घर जा रहा था। बाजार से आगे जाते ही कार अनियंत्रित होकर सड़क से 75 मीटर नीचे गदेरे में जा गिरी।

कार गदेरे में गिरी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
चमोली के देवाल में रविवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। देवाल बाजार के पास एक कार अनियंत्रित होकर गदेरे में गिर गई। इस दाैरान चालक की माैके पर माैत हो गई।

Trending Videos
जानकारी के अनुसार, कार चालक रणजीत सिंह निवासी इच्छोली गांव अपने घर जा रहा था। बाजार से आगे जाते ही कार अनियंत्रित होकर सड़क से 75 मीटर नीचे गदेरे में जा गिरी।
विज्ञापन
विज्ञापन
Chamoli: ऑनलाइन गेमिंग के चक्कर में नाबालिग ने अपने ही घर में कराई लाखों की चोरी, मामले में तीन गिरफ्तार
इच्छोली के पूर्व प्रधान नरेन्द्र बिष्ट ने बताया कि घटना से गांव में शोक की लहर है। इधर, पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को खाई से निकाला। पुलिस ने शव का पंचायतनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है।