{"_id":"692f16ddda8419158607ef19","slug":"chamoli-news-notice-to-garhwali-singer-priyanka-meher-accused-of-tarnishing-image-of-urgam-village-in-song-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamoli: गढ़वाली गायिका प्रियंका मेहर को नोटिस, गीत में उर्गम गांव की छवि धूमिल करने का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli: गढ़वाली गायिका प्रियंका मेहर को नोटिस, गीत में उर्गम गांव की छवि धूमिल करने का आरोप
संवाद न्यूज एजेंसी, ज्योतिर्मठ (चमोली)
Published by: अलका त्यागी
Updated Tue, 02 Dec 2025 10:16 PM IST
सार
आरोप है कि गीत में (उर्गम के कस्से में दगड़ियों के साथ फुल नशे में) एक लाइन फिल्माई गई है। जिसमें उर्गम गांव के लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया गया है।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : stock.adobe
विज्ञापन
विस्तार
गढ़वाली गीत स्वामी जी प्लीज गीत में चमोली के उर्गम गांव के संबंध में गलत तथ्य प्रस्तुत करने पर ज्योतिर्मठ के ब्लॉक प्रमुख अनूप सिंह नेगी ने गीत में प्रस्तुति दे रही प्रसिद्ध गढ़वाली गायिका प्रियंका मेहर के खिलाफ नोटिस जारी किया है।
Trending Videos
उन्होंने कहा कि गीत में (उर्गम के कस्से में दगड़ियों के साथ फुल नशे में) एक लाइन फिल्माई गई है। जिसमें उर्गम गांव के लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया गया है। जिससे गांव की सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है।
विज्ञापन
विज्ञापन
नोटिस में कहा गया है कि गीत से उर्गम गांव के निवासियों की भावनाएं आहत हुई हैं। उनकी सामाजिक छवि को भी ठेस पहुंची है। गाने के माध्यम से उत्तराखंड में ही नहीं, बल्कि पूरे विश्वभर में उर्गम गांव की छवि धूमिल हुई है। जिससे क्षेत्रवासियों में आक्रोश है। उर्गम गांव धार्मिक महत्व रखता है।
Haridwar: दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र की अस्थियां लेकर हरिद्वार पहुंचे परिजन, कल किया जाएगा अस्थि विसर्जन
पंच बदरी में से एक ध्यान बदरी और पंच केदारों में पंचम केदार कल्पेश्वर मंदिर यहां स्थित है। इधर, गाने में गायक की भूमिका निभा रहे युवक ने सोशल मीडिया पर प्रियंका मेहर का मोबाइल नंबर सार्वजनिक करने पर आपत्ति दर्ज की है। उन्होंने इस संबंध में नोटिस जारी करने की बात भी कही है।