{"_id":"693057bdc0bd41003804f5c5","slug":"chamoli-postmortem-report-reveals-that-head-of-a-one-day-old-newborn-was-found-on-road-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamoli: पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा; एक दिन के नवजात का था सड़क पर मिला सिर, धड़ की हो रही तलाश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli: पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा; एक दिन के नवजात का था सड़क पर मिला सिर, धड़ की हो रही तलाश
संवाद न्यूज एजेंसी, कर्णप्रयाग/देवाल
Published by: अलका त्यागी
Updated Wed, 03 Dec 2025 09:03 PM IST
सार
देवाल के हाट कल्याणी- बेराधार सड़क पर शिशु का सिर मिलने से सनसनी फैल गई थी। चमोली के पुलिस अधीक्षक एसएस पंवार के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक त्रिवेद्र सिंह राणा ने जांच शुरू की।
विज्ञापन
नवजात
- फोटो : freepik.com(प्रतीकात्मक)
विज्ञापन
विस्तार
बीते 29 नवंबर को देवाल विकासखंड के हाट कल्याणी- बेराधार सड़क पर मिला सिर एक दिन के नवजात का था। इस बात का खुलासा सिर की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुआ है। इसमें नवजात की हत्या या अन्य अपराध न होना बताया गया है। हालांकि पुलिस मामले की अभी छानबीन कर रही है।
Trending Videos
देवाल के हाट कल्याणी- बेराधार सड़क पर शिशु का सिर मिलने से सनसनी फैल गई थी। चमोली के पुलिस अधीक्षक एसएस पंवार के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक त्रिवेद्र सिंह राणा ने जांच शुरू की। इसमें डॉग स्क्वॉड एवं ड्रोन से भी स्थलीय जांच पड़ताल की गई। डीएसपी राणा ने बताया कि तीन चिकित्सकीय दल के पैनल ने पोस्टमॉर्टम किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
विश्व दिव्यांग दिवस: सीएम धामी ने 41 प्रतिभाओं को किया सम्मानित, कहा-आप दिव्यांग नहीं, समाज के दिव्य-अंग हैं
इसकी रिपोर्ट में कहा गया है कि यह एक दिन के नवजात का सिर है। मिले तथ्यों के अनुसार यह नवजात मृत अवस्था में पैदा हुआ है। किसी प्रकार के आपराधिक निशान या साक्ष्य न मिलने पर हत्या की आशंका भी नहीं है। पीएम रिपोर्ट में जानवर के द्वारा शव को क्षत -विक्षत करने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि पुलिस अभी जांच कर रही है।