{"_id":"693071134736d20879083f6e","slug":"ravanas-penance-and-rams-birth-were-staged-gopeshwar-news-c-5-1-drn1019-848779-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamoli News: रावण की तपस्या और राम जन्म का हुआ मंचन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli News: रावण की तपस्या और राम जन्म का हुआ मंचन
संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली
Updated Wed, 03 Dec 2025 10:49 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पीपलकोटी। क्षेत्र के रैतोली गांव में 23 साल बाद रामलीला का मंचन शुरू हो गया है। मंगलवार शाम को रामलीला का विधिवत उद्घाटन किया गया। इसके बाद पहले दिन की लीला में रावण की ओर से तपस्या और राम जन्म का मंचन हुआ।
नंदा देवी रामलीला मंडली की ओर से आयोजित रामलीला का वयोवृद्ध ग्रामीण जानकी प्रसाद मिश्रा और सुरेंद्र सिंह नेगी ने भगवान गणेश की आरती के साथ रामलीला का उद्घाटन किया।
पहले दिन रावण की तपस्या से प्रसन्न होकर ब्रह्मा उन्हें बलशाली होने का वरदान देते हैं, कुंभकरण को निंद्रा और विभीषण को राम की भक्ति का वरदान देते हैं। ताकत के नशे में चूर रावण कैलाश पर्वत को हिलाता है जिसपर क्रोधित होकर भगवान शिव उसे श्राप देते हैं कि तुम्हारी मौत वानरों से होगी।
उसके बाद राजा दशरथ पुत्रवेदी यज्ञ करवाते हैं। राम जन्मोत्सव के साथ अयोध्या में लोग खुशी मनाते हैं।
इस अवसर पर मंच के संरक्षक हरेंद्र सिंह पंवार, अध्यक्ष दिनेश राणा, सचिव दर्शन नेगी, पान सिंह पंवार, सुरेदं्र सिंह, सतेश्वर मिश्रा, जानकी मिश्रा आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
नंदा देवी रामलीला मंडली की ओर से आयोजित रामलीला का वयोवृद्ध ग्रामीण जानकी प्रसाद मिश्रा और सुरेंद्र सिंह नेगी ने भगवान गणेश की आरती के साथ रामलीला का उद्घाटन किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पहले दिन रावण की तपस्या से प्रसन्न होकर ब्रह्मा उन्हें बलशाली होने का वरदान देते हैं, कुंभकरण को निंद्रा और विभीषण को राम की भक्ति का वरदान देते हैं। ताकत के नशे में चूर रावण कैलाश पर्वत को हिलाता है जिसपर क्रोधित होकर भगवान शिव उसे श्राप देते हैं कि तुम्हारी मौत वानरों से होगी।
उसके बाद राजा दशरथ पुत्रवेदी यज्ञ करवाते हैं। राम जन्मोत्सव के साथ अयोध्या में लोग खुशी मनाते हैं।
इस अवसर पर मंच के संरक्षक हरेंद्र सिंह पंवार, अध्यक्ष दिनेश राणा, सचिव दर्शन नेगी, पान सिंह पंवार, सुरेदं्र सिंह, सतेश्वर मिश्रा, जानकी मिश्रा आदि मौजूद रहे।