{"_id":"693043cf7170af8fc202d1d7","slug":"the-bear-ran-away-when-the-woman-attacked-it-with-a-sickle-in-self-defense-gopeshwar-news-c-47-1-sdrn1002-116021-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamoli News: महिला ने बचाव में दरांती से किया वार तो भागा भालू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli News: महिला ने बचाव में दरांती से किया वार तो भागा भालू
संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली
Updated Wed, 03 Dec 2025 07:36 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
देवलधार गांव के समीप खेतों में घास काट रही महिला पर किया था हमला
गोपेश्वर। दशोली ब्लॉक के देवलधार गांव में बुधवार को खेतों में घास काट रही एक महिला पर भालू ने हमला कर दिया। महिला ने हिम्मत दिखाकर दरांती से कई वार भालू पर किए और अन्य महिलाएं चिल्लाईं तो भालू जंगल की ओर भाग गया। महिला के सिर, हाथ और पांव में भालू के नाखूनों के गहरे जख्म पड़े हैं। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
बुधवार सुबह 10 बजे गांव की महिलाएं खेतों में घास काटने गई थीं। वहां झाड़ियों में छिपे भालू ने बीना देवी (45) पत्नी पुष्कर सिंह बिष्ट पर अचानक हमला कर दिया। बीना देवी ने बचाव में दरांती से भालू पर वार करना शुरू कर दिया। महिला के चिल्लाने पर अन्य महिलाएं भी वहां पहुंच गईं और उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। बाद में भालू वहां से जंगल की ओर भाग गया। महिला मंगल दल अध्यक्ष संगीता देवी ने बताया कि क्षेत्र में भालू कई महिनों से सक्रिय है। उसके साथ दो बच्चे भी हैं। उन्होंने क्षेत्र में वन विभाग की टीम भेजकर रात्रि गश्त बढ़ाने व पीड़ित परिवार को मुआवजा दिए जाने की मांग उठाई है।
इंसेट-- -
भालू की दहशत और एक सप्ताह से बिजली गुल
पोखरी। भालू की दहशत के बीच ग्रामीण एक सप्ताह से अंधेरे में रात बिता रहे हैं। विकासखंड के दो गांवों में बिजली आपूर्ति ठप है जिससे ग्रामीण परेशान हैं।
विकासखंड पोखरी के ग्राम पंचायत खन्नी के बनखुरी और हरिशंकर गांव में पिछले सात दिनों से बिजली नहीं है। क्षेत्र पंचायत सदस्य कुलदीप राणा का कहना है कि इन गांवों में लगातार भालू नजर आ रहा है। गुलदार कई कुत्तों को मार चुका है। वहीं बनखुरी और हरिशंकर में एक सप्ताह से बिजली गायब है जिससे लोग शाम ढलने के बाद घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। पूर्व प्रधान रोशन लाल, प्रमोद लाल, महेंद्र लाल, सज्जन, बुद्धिलाल आदि ने ऊर्जा निगम से जल्द से जल्द आपूर्ति सुचारु करने की मांग की। वहीं ऊर्जा निगम के सहायक अभियंता धीरेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि टीम के साथ मौके पर गए हैं। ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी के कारण सप्लाई बाधित हुई है। इसे ठीक किया जा रहा है। जल्द से जल्द बिजली सप्लाई करने का प्रयास किया जा रहा है। संवाद
Trending Videos
गोपेश्वर। दशोली ब्लॉक के देवलधार गांव में बुधवार को खेतों में घास काट रही एक महिला पर भालू ने हमला कर दिया। महिला ने हिम्मत दिखाकर दरांती से कई वार भालू पर किए और अन्य महिलाएं चिल्लाईं तो भालू जंगल की ओर भाग गया। महिला के सिर, हाथ और पांव में भालू के नाखूनों के गहरे जख्म पड़े हैं। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
बुधवार सुबह 10 बजे गांव की महिलाएं खेतों में घास काटने गई थीं। वहां झाड़ियों में छिपे भालू ने बीना देवी (45) पत्नी पुष्कर सिंह बिष्ट पर अचानक हमला कर दिया। बीना देवी ने बचाव में दरांती से भालू पर वार करना शुरू कर दिया। महिला के चिल्लाने पर अन्य महिलाएं भी वहां पहुंच गईं और उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। बाद में भालू वहां से जंगल की ओर भाग गया। महिला मंगल दल अध्यक्ष संगीता देवी ने बताया कि क्षेत्र में भालू कई महिनों से सक्रिय है। उसके साथ दो बच्चे भी हैं। उन्होंने क्षेत्र में वन विभाग की टीम भेजकर रात्रि गश्त बढ़ाने व पीड़ित परिवार को मुआवजा दिए जाने की मांग उठाई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इंसेट
भालू की दहशत और एक सप्ताह से बिजली गुल
पोखरी। भालू की दहशत के बीच ग्रामीण एक सप्ताह से अंधेरे में रात बिता रहे हैं। विकासखंड के दो गांवों में बिजली आपूर्ति ठप है जिससे ग्रामीण परेशान हैं।
विकासखंड पोखरी के ग्राम पंचायत खन्नी के बनखुरी और हरिशंकर गांव में पिछले सात दिनों से बिजली नहीं है। क्षेत्र पंचायत सदस्य कुलदीप राणा का कहना है कि इन गांवों में लगातार भालू नजर आ रहा है। गुलदार कई कुत्तों को मार चुका है। वहीं बनखुरी और हरिशंकर में एक सप्ताह से बिजली गायब है जिससे लोग शाम ढलने के बाद घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। पूर्व प्रधान रोशन लाल, प्रमोद लाल, महेंद्र लाल, सज्जन, बुद्धिलाल आदि ने ऊर्जा निगम से जल्द से जल्द आपूर्ति सुचारु करने की मांग की। वहीं ऊर्जा निगम के सहायक अभियंता धीरेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि टीम के साथ मौके पर गए हैं। ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी के कारण सप्लाई बाधित हुई है। इसे ठीक किया जा रहा है। जल्द से जल्द बिजली सप्लाई करने का प्रयास किया जा रहा है। संवाद