सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Gangs of women thieves from Gujarat and Delhi are active at railway stations

यात्रीगण ध्यान दें: लिफ्ट-एस्केलेटर पर रहें सावधान, रेलवे स्टेशन पर घूम रहा महिला चोरों का गैंग, पांच गिरफ्तार

पुरुषोत्तम वर्मा, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: विजय पुंडीर Updated Wed, 03 Dec 2025 07:15 PM IST
सार

दिल्ली में रेलवे स्टेशनों पर दिल्ली व गुजरात की महिला चोर गिरोह सक्रिय हैं। महिलाओं का एक गिरोह दिल्ली-गुजरात का और दूसरा दिल्ली का है। दोनों ही गिरोह अलग-अलग तरीकों से यात्रियों का सामान चुराते। रेलवे पुलिस ने पांच आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है।

विज्ञापन
Gangs of women thieves from Gujarat and Delhi are active at railway stations
लिफ्ट और एस्केलेटर पर रहे सावधान - फोटो : AI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

यात्रीगण कृपया ध्यान दें..... लिफ्ट में और एस्केलेटर पर सावधान रहें। रेलवे स्टेशनों पर गुजरात व दिल्ली की महिला चोरों का गिरोह सक्रिय हैं...। दिल्ली पुलिस की रेलवे पुलिस ने रेलवे स्टेशनों पर चोरी करने वाले महिलाओं के दो गिरोह का पर्दाफाश किया है। रेलवे पुलिस ने पांच महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से करीब एक करोड़ की ज्वेलरी व नकदी बरामद की गई है। गुजरात गिरोह से 70 लाख रुपये की नकदी व ज्वेलरी बरामद हुई है। 

Trending Videos

रेलवे पुलिस के पुलिस उपायुक्त केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि महिलाओं का एक गिरोह दिल्ली-गुजरात का और दूसरा दिल्ली का है। दोनों ही गिरोह अलग-अलग तरीकों से यात्रियों का सामान चुराते थे। दोनों गिरोह की करतूतें सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है। दोनों ही गिरोह की महिला चोर यात्रियों के आभूषण और कीमती सामान ही चुराती थीं। ये गिरोह एस्केलेटर या लिफ्ट पर आभूषण और कीमती सामान ले जाने वाली महिला यात्रियों को निशाना बनाती थीं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

गुजरात गैंग
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि पहले गैंग में पलिताना/भावनगर (गुजरात) की महिलाएं हैं। ये दिल्ली में फ्लोटिंग, टेम्पररी और किराए के पतों पर रह रही थीं और पुलिस की निगरानी से बचने के लिए अक्सर जगह बदलती रहती थीं। एसीपी संजय भारद्वाज व सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर ललित की टीम ने इस इंटर-स्टेट गैंग की सक्रिय सदस्य शीतल उर्फ अनु को गिरफ्तार किया। ये गैंग महिला पैसेंजर के हैंडबैग चुपचाप खोलने के लिए लिफ्ट केबिन को अपनी मेन जगह बनाता था। इस गैंग से 70 लाख की सभी ज्वेलरी और घड़ियां समेत 100 प्रतिशत बरामद की गई है। 

ऐसे करती थीं वारदात
इस गैंग की महिलाएं लिफ्ट में पर्स लेकर आने वाली महिला पैसेंजर की जान-पहचान करतीं। एक औरत ध्यान भटकाती थी। दूसरी चुपके से बैग खोल लेती थी। ये चोरी किए गए पाउच को शॉल या सिले हुए पॉकेट के नीचे छिपा देती थीं। हर चोरी के बाद ये दिल्ली में किराए के कमरे/फ्लोटिंग एड्रेस बदल लेती थीं।

दिल्ली गैंग
दूसरा गैंग दिल्ली का है। ये परमानेंट बेस फरीदपुरी कैंप, आनंद पर्वत एरिया कार है। ये भीड़भाड़ वाले ट्रांसपोर्ट हब पर चोरी करने वाले कई बार-बार अपराध करने वालों के लिए जाना जाता है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विश्वनाथ पासवान की देखरेख में एएसआई कुलदीप व एएसआई सतीश राणा की टीम ने आनंद पर्वत-फरीदपुरी कैंप क्लस्टर से चार महिलाओं सोनिया (27), लक्ष्मी (45), मुस्कान (27) और संध्या (21) को गिरफ्तार किया। ये महिलाओं खासकर बुजुर्ग यात्रियों को तब टारगेट करते थे जब वे एस्केलेटर का इस्तेमाल कर रहे होते थे। जांच में बड़े पैमाने पर सीसीटीवी स्कैनिंग और खुफिया फील्ड इंटेलिजेंस शामिल थी। इनके कब्जे से 30 लाख कीमत की सोने, हीरे और चांदी की ज्वेलरी पूरी तरह से बरामद की गई है। 

ऐसे करती थी वारदातें
ये एस्केलेटर पर ज्वेलरी बैग ले जाने वाले यात्रियों को टारगेट करती थी। ज़्यादा कीमत वाले टारगेट की पहचान करने के लिए ये महिला पैसेंजर की बॉडी लैंग्वेज पढ़ती थीं और जो पर्स को शरीर के बहुत पास रखती थी और रेगुलर बैग चेक करती थी वह इनके आसान टारगेट होते थे। ये टारगेट का करीब से पीछा करते थे, मूवमेंट के दौरान बैग से ज्वेलरी निकालते थे और तेजी से भाग जाते थे। आरोपी लक्ष्मी के खिलाफ चोरी के 13 मामलें दर्ज हैं। 

पुलिस की यात्रियों को सलाह
  • लिफ्ट और एस्केलेटर का इस्तेमाल करते समय अलर्ट रहें, क्योंकि चोर अक्सर इन तंग जगहों का फायदा उठाते हैं।
  • हैंडबैग, ज्वेलरी पाउच और पर्स को हर समय ज़िप लगाकर और सुरक्षित रखें, खासकर भीड़भाड़ वाली जगहों पर।
  • एस्केलेटर या लिफ्ट में हैंडबैग अपनी पीठ के पीछे रखने से बचें, उन्हें सामने और अपनी सीधी निगरानी में रखें।
  • अनजान लोगों से सावधान रहें जो बहुत पास खड़े हों या बेवजह बातचीत करने या पास आने की कोशिश कर रहे हों।
  • किसी भी संदिग्ध हरकत की तुरंत प्लेटफॉर्म और स्टेशन परिसर में तैनात रेलवे पुलिस कर्मियों को रिपोर्ट करें।
  • स्टेशनों के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगे वाले रास्तों का इस्तेमाल करें और जब भी हो सके सुनसान या भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचें।
  • ज़्यादा मात्रा में ज्वेलरी या कैश खुले में न रखें, अगर ज़रूरी हो तो उसे छिपाकर और ठीक से सुरक्षित रखें।
  • इमरजेंसी या चोरी का शक होने पर रेलवे पुलिस हेल्प डेस्क से मदद लें या 112 पर कॉल करें।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed