{"_id":"6930372d16f042f9a50d61bc","slug":"demand-for-notifying-master-plan-2041-intensifies-delhi-ncr-news-c-340-1-del1011-114854-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi NCR News: मास्टर प्लान-2041 को नोटिफाई करने की मांग तेज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi NCR News: मास्टर प्लान-2041 को नोटिफाई करने की मांग तेज
विज्ञापन
विज्ञापन
भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने लोकसभा में कहा- देरी से अव्यवस्थित विकास और अवैध कॉलोनियों का विस्तार बढ़ा
अमर उजाला ब्यूरो
नई दिल्ली। दक्षिण दिल्ली से भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने बुधवार को लोकसभा में दिल्ली के लंबित मास्टर प्लान-2041 को तुरंत नोटिफाई करने की मांग उठाई। शून्यकाल के दौरान उन्होंने कहा कि मास्टर प्लान जारी न होने से दिल्ली का विस्तार अनियोजित तरीके से हो रहा है, जिससे मूलभूत सुविधाओं और पर्यावरण पर भारी दबाव बढ़ गया है।
बिधूड़ी ने बताया कि मास्टर प्लान में पहले ही पांच साल की देरी हो चुकी है। वर्ष 2041 के लिए तैयार मास्टर प्लान 2021 में लागू होना चाहिए था, लेकिन अब तक नोटिफाई नहीं हुआ। उनके अनुसार, प्लान के अभाव में लैंड पूलिंग पॉलिसी और जीडीए पॉलिसी लागू नहीं हो पा रहीं, जिससे कृषि भूमि पर अवैध कॉलोनियों का तेजी से विस्तार हो रहा है। इससे भू-उपयोग असंतुलित होने के साथ किसानों को उचित मुआवजा और रोजगार के अवसर भी नहीं मिल रहे।
सांसद ने सरकार से अपील की कि दिल्ली को अव्यवस्थित विकास और बढ़ते प्रदूषण संकट से बचाने के लिए मास्टर प्लान 2041 को बिना देरी नोटिफाई किया जाए, ताकि भविष्य का विकास संतुलित और टिकाऊ हो सके।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
नई दिल्ली। दक्षिण दिल्ली से भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने बुधवार को लोकसभा में दिल्ली के लंबित मास्टर प्लान-2041 को तुरंत नोटिफाई करने की मांग उठाई। शून्यकाल के दौरान उन्होंने कहा कि मास्टर प्लान जारी न होने से दिल्ली का विस्तार अनियोजित तरीके से हो रहा है, जिससे मूलभूत सुविधाओं और पर्यावरण पर भारी दबाव बढ़ गया है।
बिधूड़ी ने बताया कि मास्टर प्लान में पहले ही पांच साल की देरी हो चुकी है। वर्ष 2041 के लिए तैयार मास्टर प्लान 2021 में लागू होना चाहिए था, लेकिन अब तक नोटिफाई नहीं हुआ। उनके अनुसार, प्लान के अभाव में लैंड पूलिंग पॉलिसी और जीडीए पॉलिसी लागू नहीं हो पा रहीं, जिससे कृषि भूमि पर अवैध कॉलोनियों का तेजी से विस्तार हो रहा है। इससे भू-उपयोग असंतुलित होने के साथ किसानों को उचित मुआवजा और रोजगार के अवसर भी नहीं मिल रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सांसद ने सरकार से अपील की कि दिल्ली को अव्यवस्थित विकास और बढ़ते प्रदूषण संकट से बचाने के लिए मास्टर प्लान 2041 को बिना देरी नोटिफाई किया जाए, ताकि भविष्य का विकास संतुलित और टिकाऊ हो सके।