{"_id":"693037251139c6d2a209614e","slug":"pokhari-nakholiana-road-will-be-inspected-soon-gopeshwar-news-c-47-1-sdrn1002-116019-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamoli News: जल्द होगा पोखरी-नखोलियाना सड़क का निरीक्षण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli News: जल्द होगा पोखरी-नखोलियाना सड़क का निरीक्षण
संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली
Updated Wed, 03 Dec 2025 06:42 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पोखरी। पोखरी-हरिशंकर-चोपड़ा-नखोलिययाना सड़क पर शेष चार किमी कटिंग कार्य जल्द शुरू कराने को लेकर ग्रामीणों ने लोनिवि के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि बजट स्वीकृत होने के बावजूद कार्य शुरू होने में विलंब किया जा रहा है। ईई ने एक सप्ताह में सड़क के निरीक्षण की बात कही।
स्थानीय लोगों ने कहा कि इस सड़क पर चार किमी कटिंग होनी है। शासन से धनराशि भी स्वीकृत हो चुकी है लेकिन अभी तक इसकी टेंडरिंग प्रक्रिया शुरू नहीं हुई। सड़क संघर्ष समिति ने इस संबंध में लोनिवि के ईई को ज्ञापन सौंपा। कहा कि सड़क निर्माण में देरी से लोगों को आवाजाही में दिक्कत हो रही है। ईई राजकुमार ने बताया कि ग्रामीणों से वार्ता हुई है। एक सप्ताह में एई और जेई ग्रामीणों के साथ सड़क का निरीक्षण करेंगे। जो भी तकनीकी बाधाएं आएंगी उन्हें दूर करते हुए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। ज्ञापन भेजने वालों में समिति के अध्यक्ष मयंक वैष्णव, संयोजक मधुसूदन चौधरी, सचिव राजेंद्र कोठियाल, संजय नखोलिया, रोशन केठियाल, महिधर पंत, संतोष चौधरी, मंगल नेगी और ओम प्रकाश चौधरी आदि शामिल रहे।
Trending Videos
स्थानीय लोगों ने कहा कि इस सड़क पर चार किमी कटिंग होनी है। शासन से धनराशि भी स्वीकृत हो चुकी है लेकिन अभी तक इसकी टेंडरिंग प्रक्रिया शुरू नहीं हुई। सड़क संघर्ष समिति ने इस संबंध में लोनिवि के ईई को ज्ञापन सौंपा। कहा कि सड़क निर्माण में देरी से लोगों को आवाजाही में दिक्कत हो रही है। ईई राजकुमार ने बताया कि ग्रामीणों से वार्ता हुई है। एक सप्ताह में एई और जेई ग्रामीणों के साथ सड़क का निरीक्षण करेंगे। जो भी तकनीकी बाधाएं आएंगी उन्हें दूर करते हुए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। ज्ञापन भेजने वालों में समिति के अध्यक्ष मयंक वैष्णव, संयोजक मधुसूदन चौधरी, सचिव राजेंद्र कोठियाल, संजय नखोलिया, रोशन केठियाल, महिधर पंत, संतोष चौधरी, मंगल नेगी और ओम प्रकाश चौधरी आदि शामिल रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन