{"_id":"68c441fb47b18905d50191b0","slug":"chardham-yatra-2025-kedarnath-heli-seva-4700-tickets-booked-on-the-first-day-2025-09-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kedarnath Heli Seva: पहले दिन 4700 टिकट बुक, 15 से 22 सितंबर तक की यात्रा के लिए हो रही बुकिंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kedarnath Heli Seva: पहले दिन 4700 टिकट बुक, 15 से 22 सितंबर तक की यात्रा के लिए हो रही बुकिंग
अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून
Published by: अलका त्यागी
Updated Fri, 12 Sep 2025 09:29 PM IST
विज्ञापन
सार
केदारनाथ हेली सेवा के टिकटों की बुकिंग एक सप्ताह के लिए खोली गई है। जिसमें 15 से 22 सितंबर तक की यात्रा के लिए टिकटों की बुकिंग की गई।

हेलीकॉप्टर
- फोटो : अमर उजाला फाइल फोटो
विज्ञापन
विस्तार
चारधाम यात्रा के दूसरे चरण में केदारनाथ हेली सेवा के लिए शुक्रवार को 4700 टिकटों की बुकिंग की गई। आईआरसीटीसी ने 12 बजे बुकिंग पोर्टल खोला। शाम तक अधिकतर टिकट बुक हो चुके थे। हेलिकॉप्टर से केदारनाथ जाने के लिए हेली सेवा की काफी मांग है।

Trending Videos
उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) के सीईओ आशीष चौहान ने बताया कि केदारनाथ हेली सेवा के टिकटों की बुकिंग एक सप्ताह के लिए खोली गई है। जिसमें 15 से 22 सितंबर तक की यात्रा के लिए टिकटों की बुकिंग की गई। 12 बजे से देर शाम तक आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर अलग-अलग तिथियों में 4700 टिकट बुक किए गए। प्रतिदिन के हिसाब से निर्धारित सीट के अनुसार अभी 300 सीटों की बुकिंग शेष बची है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Chamoli Accident: गुलाबकोटी के पास हादसा, डंपर की चपेट में आने स्कूटी सवार महिला की मौत, पति घायल
उन्होंने बताया कि हेली सेवा शुरू करने से पहले डीजीसीए की टीम भी निरीक्षण के लिए उत्तराखंड आएगी। हेलिपैड पर सुरक्षा मानकों व हेलिकॉप्टरों की तकनीक व रखरखाव को टीम देखेगी। डीजीसीए की अनुमति के बाद हेली सेवा का संचालन किया जाएगा।