सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Chardham Yatra 2025: Transport department has set up checkpoints at five places

Chardham Yatra 2025: अब मात्र एक दिन शेष...परिवहन विभाग ने की तैयारी पूरी, पांच जगहों पर बनाई चौकियां

संवाद न्यूज एजेंसी, पौड़ी Published by: रेनू सकलानी Updated Tue, 29 Apr 2025 01:26 PM IST
विज्ञापन
सार

चारधाम यात्रा 30 अप्रैल से शुरू हो जाएगी। इसके चलते यात्री वाहनों की सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। बीते साल की तरह इस साल भी देश के विभिन्न प्रांतों से उत्तराखंड की चारधाम यात्रा को लेेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह दिखाई दे रहा है।

Chardham Yatra 2025: Transport department has set up checkpoints at five places
ऋषिकेश ट्रांजिट कैंप में पंजीकरण काउंटर का निरीक्षण करते गढ़वाल कमिश्नर - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

चारधाम यात्रा शुरू होने के लिए अब मात्र एक दिन का समय शेष रह गया है। बुधवार से चारधाम यात्रा का आगाज हो जाएगा। सरकार और प्रशासन की ओर से यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। परिवहन विभाग ने भी व्यवस्थाएं जुटानी शुरू कर दी है।

loader
Trending Videos


चारधाम यात्रा रूट पर विभाग की ओर से पांच स्थानों पर चौकियों की स्थापना की गई है। जहां पर चारधाम यात्री वाहनों की सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। बीते साल की तरह इस साल भी देश के विभिन्न प्रांतों से उत्तराखंड की चारधाम यात्रा को लेेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह दिखाई दे रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन


अभी तक लाखों श्रद्धालु देव धामों के दर्शन के लिए लिए पंजीकरण करवा चुके है। ऐसे में परिवहन विभाग ने यात्रा को अपनी तरफ से भी व्यवस्थाएं जुटानी शुरू कर दी है। विभाग ने यात्री वाहनों को चेक करने के लिए पांच स्थानों पर परिवहन विभाग की चौकियां बनाई है।
 

Chardham Yatra 2025: Transport department has set up checkpoints at five places
चारधाम यात्रा 2025: ऋषिकेश में पंजीकरण के लिए इंतजार करते लोग - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

रुद्रप्रयाग में सोनप्रयाग में यात्रा सीजन के लिए चौकी स्थापित
तगढ़वाल संभाग के आरटीओ द्वारिका प्रसाद ने बताया कि टिहरी के जिले के मुनिकीरेती में भद्रकाली मंदिर व तपोवन में चौकी स्थापित की गई है। देहरादून जिले के विकासनगर में कटा पत्थर, मसूरी मार्ग पर कुठाल गेट पर और रुद्रप्रयाग में सोनप्रयाग में यात्रा सीजन के लिए चौकी स्थापित की है। सोनप्रयाग में सटल सेवा के तहत यात्रियों की सुविधा वाहनों की व्यवस्था की गई है। जहां से गौरीकुंड तक यात्रियों को वाहन सेवा की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।

ये भी पढ़ें...Badrinath Temple:  श्रद्धालुओं को इस बार बदला नजर आएगा धाम, जानें कैसी है नई तस्वीर, क्या हैं आकर्षण के केंद्र

प्रवर्तन दल की टीम रहेगी इन स्थानों पर तैनात

परिवहन विभाग की प्रर्वतन दल की टीम यात्रा रूट के विभिन्न स्थानों पर तैनात रहेगी। जहां टीम वाहनों को चेकिंग करेगी। ताकि यात्रा मार्ग पर यात्रियों को असुविधा न झेलनी पड़े। परिवहन के अधिकारियों के अनुसार कीर्तिनगर से रूद्रप्रयाग, रुद्रप्रयाग से सोनप्रयाग व रुद्रप्रयाग से कर्णप्रयाग, तिलवाड़ा से मयाली और जोशीमठ से बदरीनाथ मार्ग पर प्रवर्तन दल की टीमों को तैनात किया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed