सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Children Every serious disease will be treated in AIIMS Rishikesh Advanced Pediatric Ward is ready

Rishikesh AIIMS: बच्चों की हर बीमारी का एक छत के नीचे होगा इलाज, सेंटर फॉर एडवांस पीडियाट्रिक वार्ड तैयार

राजीव खत्री, संवाद न्यूज एजेंसी, ऋषिकेश Published by: रेनू सकलानी Updated Thu, 21 Nov 2024 02:49 PM IST
विज्ञापन
सार

ऋषिकेश एम्स में सेंटर फॉर एडवांस पीडियाट्रिक वार्ड बनकर तैयार हुआ है। पीजीआई चंडीगढ़ में बच्चों की विभिन्न गंभीर बीमारियों के उपचार के लिए एडवांस सेंटर स्थापित है। इसी तर्ज पर एम्स ऋषिकेश में भी सेंटर फाॅर एडवांस पीडियाट्रिक वार्ड की योजना बनाई थी, जो अब धरातल पर उतर चुकी है।

Children Every serious disease will be treated in AIIMS Rishikesh Advanced Pediatric Ward is ready
एम्स ऋषिकेश - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में अब बच्चों की हर गंभीर बीमारी का उपचार एक छत के नीचे होगा। यहां सेंटर फॉर एडवांस पीडियाट्रिक वार्ड बनकर तैयार हो चुका है। वार्ड में बच्चों का उपचार शुरू कर दिया गया है। जल्द ही एम्स प्रशासन इस वार्ड का विधिवत संचालन शुरू करने जा रहा है।

loader
Trending Videos

एम्स निदेशक प्रो. मीनू सिंह पूर्व में पीजीआई के पीडियाट्रिक पल्मोनरी विभाग में प्रोफेसर रह चुकी हैं। पीजीआई चंडीगढ़ में बच्चों की विभिन्न गंभीर बीमारियों के उपचार के लिए एडवांस सेंटर स्थापित है। इसी तर्ज पर प्रो. मीनू सिंह ने एम्स ऋषिकेश में भी सेंटर फाॅर एडवांस पीडियाट्रिक वार्ड की योजना बनाई थी, जो अब धरातल पर उतर चुकी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

एम्स में 42 बेड का सेंटर फाॅर एडवांस पीडियाट्रिक वार्ड बनकर तैयार हो चुका है। वार्ड में निक्कू, पिक्कू सुविधा संग पीडियाट्रिक सर्जरी, पीडियाट्रिक कार्डियो वेस्कुलर सर्जरी, पीडियाट्रिक ऑर्थोपेडिक सर्जरी आदि की अत्याधुनिक सुविधाएं हैं। यहां आईसीयू बेड के साथ ही सामान्य बेड भी हैं।

पहले एम्स में बच्चों से संबंधित अलग-अगल बीमारियों का उपचार अलग विभागों में होता था। अब नवजात शिशु से लेकर 18 वर्ष तक के किशोरों की गंभीर बीमारियों का उपचार सेंटर फाॅर एडवांस पीडियाट्रिक वार्ड में किया जाएगा।


 

दो अन्य एम्स की जिम्मेदारी भी संभाल रही प्रो. मीनू

एम्स ऋषिकेश की निदेशक प्रो. मीनू सिंह दो अन्य एम्स के निदेशक पद की जिम्मेदारी संभाल रही हैं। प्रो. मीनू के पास एम्स भटिंडा पंजाब व एम्स रेवाड़ी हरियाणा की जिम्मेदारी भी है।

ये भी पढे़ं...Uttarkashi Mosque Dispute:  नैनीताल हाईकोर्ट पहुंचा विवाद, मुस्लिम समुदाय ने की मस्जिद को सुरक्षा देने की मांग

सेंटर फॉर एडवांस पीडियाट्रिक वार्ड बनकर तैयार हो चुका है। यहां बच्चों का उपचार भी शुरू कर दिया गया है। जल्द ही विधिवत रूप से इसका संचालन शुरू कर दिया जाएगा। -प्रो. मीनू सिंह, निदेशक एम्स ऋषिकेश

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed