{"_id":"69485dabf923e19ec60110c9","slug":"christmas-carols-and-prayers-echoed-in-the-procession-dehradun-news-c-5-drn1037-861777-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"क्रिसमस : शोभायात्रा में गूंजे कैरल, की प्रार्थना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
क्रिसमस : शोभायात्रा में गूंजे कैरल, की प्रार्थना
विज्ञापन
क्रिसमस पर्व की तैयारियों के तहत धर्मपुर बाजार से उपहार सामग्री की खरीदारी करती युवती।--संवाद
विज्ञापन
दून में क्रिसमस की तैयारी जोरों पर चल रही है। रविवार को राजधानी में संयुक्त क्रिसमस शोभायात्रा निकाली गई। इसमें क्रिसमस कैरल की धूम रही। दून के साथ कई जगह से मसीह समाज के लोग शामिल हुए।
रविवार को शोभायात्रा पीटी सेमिनरी कॉलेज से शुरू होकर राजपुर रोड, घंटाघर होते हुए वापस कॉलेज पर पहुंचकर सम्पन्न हुई। इससे पहले फादर टाइट्स ने ओपनिंग प्रार्थना की। शोभायात्रा में प्रभु यीशु मसीह के जीवन को उनके जन्म से लेकर कार्यों और जीवन शैली को दर्शाने वाली झांकी आकर्षण का केंद्र रही। इस दौरान मसीही समाज के लोगों ने क्रिसमस कैरल भी गाए।
इसके बाद पादरी ने भारतवासियों के कुशल कामना के लिए प्रार्थना की। सेंट्रल मेथोडिस्ट चर्च के पास्टर रेव दिनेश प्रसाद ने बताया कि बाइबल में वर्णित लुका 2:14 के अनुसार स्वर्ग में परमेश्वर की महिमा और पृथ्वी पर मनुष्य में शांति हो। इसके बाद शोभायात्रा के समापन पर प्रार्थना की गई। इस मौके पर शोभायात्रा के समन्वयक राहुल दयाल, रेव सैमुएल पॉल लाल, आशीष कुमार, रेव बच्चन सिंह भंडारी, रेव सूरज शाह, रेव अमित, रेव जेवे ग्रीन, रेव नितिन खंडेलवाल, रवि फ्रांसिस आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
रविवार को शोभायात्रा पीटी सेमिनरी कॉलेज से शुरू होकर राजपुर रोड, घंटाघर होते हुए वापस कॉलेज पर पहुंचकर सम्पन्न हुई। इससे पहले फादर टाइट्स ने ओपनिंग प्रार्थना की। शोभायात्रा में प्रभु यीशु मसीह के जीवन को उनके जन्म से लेकर कार्यों और जीवन शैली को दर्शाने वाली झांकी आकर्षण का केंद्र रही। इस दौरान मसीही समाज के लोगों ने क्रिसमस कैरल भी गाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद पादरी ने भारतवासियों के कुशल कामना के लिए प्रार्थना की। सेंट्रल मेथोडिस्ट चर्च के पास्टर रेव दिनेश प्रसाद ने बताया कि बाइबल में वर्णित लुका 2:14 के अनुसार स्वर्ग में परमेश्वर की महिमा और पृथ्वी पर मनुष्य में शांति हो। इसके बाद शोभायात्रा के समापन पर प्रार्थना की गई। इस मौके पर शोभायात्रा के समन्वयक राहुल दयाल, रेव सैमुएल पॉल लाल, आशीष कुमार, रेव बच्चन सिंह भंडारी, रेव सूरज शाह, रेव अमित, रेव जेवे ग्रीन, रेव नितिन खंडेलवाल, रवि फ्रांसिस आदि मौजूद रहे।

क्रिसमस पर्व की तैयारियों के तहत धर्मपुर बाजार से उपहार सामग्री की खरीदारी करती युवती।--संवाद

क्रिसमस पर्व की तैयारियों के तहत धर्मपुर बाजार से उपहार सामग्री की खरीदारी करती युवती।--संवाद

क्रिसमस पर्व की तैयारियों के तहत धर्मपुर बाजार से उपहार सामग्री की खरीदारी करती युवती।--संवाद

कमेंट
कमेंट X