{"_id":"69485de08fc58d482d08ab85","slug":"graphic-era-defeated-ct-youngs-to-become-champions-dehradun-news-c-5-1-drn1013-861993-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dehradun News: सीटी यंग्स को हरा ग्राफिक एरा बना फुटबाल का चैंपियन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dehradun News: सीटी यंग्स को हरा ग्राफिक एरा बना फुटबाल का चैंपियन
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
लाला नेमी दास मेमोरियल फुटबाल लीग का रविवार को खिताबी मुकाबले के साथ समापन हो गया। टूर्नामेंट का फाइनल मैच ग्राफिक एरा और सीटी यंग्स के मध्य खेला गया। इसमें ग्राफिक एरा की टीम ने 2-0 के स्कोर से जीत हासिल कर चैंपियनशिप अपने नाम की। टीम के बतिस्ता को बेस्ट प्लेयर के खिताब से नवाजा गया।
जिला सॉकर एसोसिएशन की ओर से पवेलियन मैदान में आयोजित सुपर लीग के फाइनल मैच में दोनों टीमों ने शानदार खेल दिखाया। पहले हाफ में दोनों टीमों ने गोल दागने की कोशिश की। पहले ही मिनट में ग्राफिक एरा के मानव ने विपक्षी गोलक्षेत्र में मिली गेंद को गोल में पहुंचाकर टीम को आगे कर दिया। एक गोल से पिछड़ने के बाद सीटी यंग्स के खिलाड़ियों ने बराबरी करने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके। ग्राफिक एरा के बतिस्ता ने 22वें मिनट में दूसरा गोल किया और टीम को शानदार जीत दिलाई। समापन पर विजेता व उपविजेता टीम को कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बतौर मुख्य अतिथि पुरस्कार देकर सम्मानित किया। अधोईवाला एफसी के रोहित गुसाईं बेस्ट स्कोरर, ग्राफिक एरा के रक्षित थापा बेस्ट डिफेंडर और महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज के आर्यन रावत को बेस्ट अपकमिंग प्लेयर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस मौके पर संतोष बढोनी, राम प्रसाद, कन्वीनर कुमार थापा, संजय चंदोला, लक्ष्मण सिंह ठाकुर, कैलाश जोशी, विनेश राणा, सुदेश शर्मा, नीनू सहगल आदि मौजूद रहे।
जिला सॉकर एसोसिएशन की ओर से पवेलियन मैदान में आयोजित सुपर लीग के फाइनल मैच में दोनों टीमों ने शानदार खेल दिखाया। पहले हाफ में दोनों टीमों ने गोल दागने की कोशिश की। पहले ही मिनट में ग्राफिक एरा के मानव ने विपक्षी गोलक्षेत्र में मिली गेंद को गोल में पहुंचाकर टीम को आगे कर दिया। एक गोल से पिछड़ने के बाद सीटी यंग्स के खिलाड़ियों ने बराबरी करने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके। ग्राफिक एरा के बतिस्ता ने 22वें मिनट में दूसरा गोल किया और टीम को शानदार जीत दिलाई। समापन पर विजेता व उपविजेता टीम को कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बतौर मुख्य अतिथि पुरस्कार देकर सम्मानित किया। अधोईवाला एफसी के रोहित गुसाईं बेस्ट स्कोरर, ग्राफिक एरा के रक्षित थापा बेस्ट डिफेंडर और महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज के आर्यन रावत को बेस्ट अपकमिंग प्लेयर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस मौके पर संतोष बढोनी, राम प्रसाद, कन्वीनर कुमार थापा, संजय चंदोला, लक्ष्मण सिंह ठाकुर, कैलाश जोशी, विनेश राणा, सुदेश शर्मा, नीनू सहगल आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X