सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   cloud burst in dehradun

उत्तराखंड: देहरादून में बादल फटने से तबाही, इन छह जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून Updated Thu, 12 Jul 2018 06:00 PM IST
विज्ञापन
cloud burst in dehradun
क्षेत्र में भारी तबाही हुई
विज्ञापन

राजधानी देहरादून के सीमाद्वार क्षेत्र में बादल फट गया। इससे क्षेत्र में भारी तबाही हुई। एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए।

Trending Videos


आज भी भारी बारिश की आशंका
मौसम विभाग ने आज भी कुमाऊं के लगभग सभी और गढ़वाल के दो जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका जताई है।

मौसम केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि आज भी पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। भारी बारिश के अनुमान को देखते अलर्ट जारी करने के साथ ही प्रशासन को विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन

 

देखते ही देखते कुछ इलाकों में मूसलाधार बारिश होने लगी

cloud burst in dehradun
मौसम विभाग के मुताबिक इस क्षेत्र में बादल फटा है

राजधानी में बुधवार की तड़के तीन बजे से हल्की बारिश शुरू हुई। देखते ही देखते कुछ इलाकों में मूसलाधार बारिश होने लगी। घंटाघर से लेकर प्रेमनगर तक के क्षेत्र में बारिश ज्यादा तेज थी। सीमाद्वार में एक घंटे में दस सेंटीमीटर (100 मिमी) बारिश रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग के मुताबिक इस क्षेत्र में बादल फटा है, जिससे भारी तबाही हुई।

क्षेत्र में शास्त्रीनगर खाला के निकट स्थित एक मकान का पुश्ता ढह गया, जिसमें परिवार के छह सदस्य दब गए। इनमें से चार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। सीमाद्वार इलाके की ही हिल व्यू कालोनी में भी नाला उफान पर आ गया, जिसका पानी दीवार तोड़कर एशियन स्कूल में घुस गया। यहां से होते हुए पानी ने पूरी कालोनी में भारी तबाही मचाई। गाड़ियां नाव की तरह पानी में तैरने लगीं। 

भारी बारिश से हुई तबाही को देखते हुए सुबह करीब 7 बजे जिलाधिकारी एसए मुरुगेशन ने 12वीं तक के सभी स्कूलों में एक दिन का अवकाश घोषित कर दिया। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि सीमाद्वार क्षेत्र में बादल फटने की वजह से एक घंटे के भीतर दस सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है।

क्या होता है बादल फटना

cloud burst in dehradun
बादल फटने पर होने वाली बारिश तबाही लेकर आती है

किसी क्षेत्र में एक घंटे के भीतर 10 सेंटीमीटर यानी 100 मिमी. बारिश हो जाती है तो उसे बादल फटना कहा जाता है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक बादल फटने पर होने वाली बारिश तबाही लेकर आती है।

पिछले वर्ष घंटाघर पर फटा था बादल
बादल फटने की हाल के वर्षों में यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले गत वर्ष घंटाघर पर एक घंटे में 10 सेंटीमीटर से भी ज्यादा बारिश हुई थी। घंटाघर के आसपास के क्षेत्र इससे जलमग्न हो गए थे।

पुश्ता ढहने से इनकी हुई मौत
संतोष साहनी (35 वर्ष)
सुलेखा देवी (30 वर्ष)
धीरज कुमार (05 वर्ष)
नीरज कुमार (03 वर्ष)

ये गंभीर घायल
प्रमोद साहनी (35 वर्ष)
जगदीश साहनी (70 वर्ष)

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed