Coronavirus : उत्तराखंड में आज फिर मिले दो कोरोना पॉजिटिव, कुल संक्रमित 46, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप
लगातार दूसरे दिन उत्तराखंड में दो और कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। राज्य में संक्रमितों की संख्या लगतार बढ़ रही है। रविवार को भी दो पॉजिटिव केस सामने आए थे। अब राज्य में कुल मरीजों की संख्या 46 हो गई है। यह दोनों भी रविवार को भर्ती किए गए पश्चिम बंगाल निवासी जमातियों के संपर्क में आए बताए जा रहे हैं।
देहरादून में रविवार को कोरोना के दो पॉजिटिव मिलने के बाद पुलिस ने आजाद कॉलोनी को सील किया है। संपर्क में आए 21 लोगों को क्वारंटीन करने की तैयारी की जा रही है। दोनों जमाती पश्चिम बंगाल के हैं और देहरादून की आजाद नगर कॉलोनी में ठहरे थे। राजधानी में कोरोना के चलते अब तक चार इलाकों को सील किया जा चुका है।
दो और कोरोना संक्रमित जमाती ठीक
दो और कोरोना संक्रमित ठीक हो गए हैं। एक कानपुर और एक देहरादून का है। देर रात हल्द्वानी से रिपोर्ट आई। आज दोनों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जाएगा। इसकी पुष्टी डिप्टी एमएस और स्टेट कॉर्डिनेटर कोरोना डॉक्टर एनएस खत्री ने की है। अब राज्य में सही हो चुके मरीजों की संख्या 13 हो चुकी है।
क्वारंटीन सेंटर से बिना अनुमति यूपी का युवक फरार, केस दर्ज
यूपी में अमेठी जिले के कमरौली थानांतर्गत चांदगढ़ गांव निवासी युवक को बीती 31 मार्च को पंतनगर के मंदाकिनी भवन में क्वारंटीन किया गया था। 17 अप्रैल को क्वारंटीन अवधि पूरी होने पर उसे छोड़ने की कार्रवाई की गई थी।
लेकिन अब तक यूपी सरकार से क्वारंटीन लोगों के आदान-प्रदान संबंधी कोई वार्ता नहीं होने के चलते इस युवक को छोड़े गए अन्य लोगों के साथ विश्वेश्वरैया भवन में रखा गया था। रविवार सुबह यह युवक बिना अनुमति सुरक्षा कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया।
उप निरीक्षक मदन मोहन जोशी की तहरीर पर युवक के खिलाफ पंतनगर थाने में 188/269/51बी आपदा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
गुरुकुल आइसोलेशन वार्ड से भाग गया जमाती
हरिद्वार में गुरुकुल आइसोलेशन वार्ड से जमाती भाग गया। पुलिस ने संकरा आश्रम के पास जमाती को पकड़ा। जमाती को दोबारा आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया। इससे पहले भी जमाती ज्वालापुर से भाग चुका है। जमाती के खिलाफ पूर्व में मुकदमा दर्ज हो चुका है।