सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   coronavirus in uttarakhand latest news : two more positive found in dehradun, total patients are 46

Coronavirus : उत्तराखंड में आज फिर मिले दो कोरोना पॉजिटिव, कुल संक्रमित 46, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, देहरादून Published by: Nirmala Suyal Nirmala Suyal Updated Mon, 20 Apr 2020 04:29 PM IST
विज्ञापन
coronavirus in uttarakhand latest news : two more positive found in dehradun, total patients are 46
विज्ञापन

लगातार दूसरे दिन उत्तराखंड में दो और कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। राज्य में संक्रमितों की संख्या लगतार बढ़ रही है। रविवार को भी दो पॉजिटिव केस सामने आए थे। अब राज्य में कुल मरीजों की संख्या 46 हो गई है। यह दोनों भी रविवार को भर्ती किए गए पश्चिम बंगाल निवासी जमातियों के संपर्क में आए बताए जा रहे हैं।

Trending Videos


देहरादून में रविवार को कोरोना के दो पॉजिटिव मिलने के बाद पुलिस ने आजाद कॉलोनी को सील किया है। संपर्क में आए 21 लोगों को क्वारंटीन करने की तैयारी की जा रही है। दोनों जमाती पश्चिम बंगाल के हैं और देहरादून की आजाद नगर कॉलोनी में ठहरे थे। राजधानी में कोरोना के चलते अब तक चार इलाकों को सील किया जा चुका है।
विज्ञापन
विज्ञापन


दो और कोरोना संक्रमित जमाती ठीक

दो और कोरोना संक्रमित ठीक हो गए हैं। एक कानपुर और एक देहरादून का है। देर रात हल्द्वानी से रिपोर्ट आई। आज दोनों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जाएगा। इसकी पुष्टी डिप्टी एमएस और स्टेट कॉर्डिनेटर कोरोना डॉक्टर एनएस खत्री ने की है। अब राज्य में सही हो चुके मरीजों की संख्या 13 हो चुकी है।

क्वारंटीन सेंटर से बिना अनुमति यूपी का युवक फरार, केस दर्ज

यूपी में अमेठी जिले के कमरौली थानांतर्गत चांदगढ़ गांव निवासी युवक को बीती 31 मार्च को पंतनगर के मंदाकिनी भवन में क्वारंटीन किया गया था। 17 अप्रैल को क्वारंटीन अवधि पूरी होने पर उसे छोड़ने की कार्रवाई की गई थी।

लेकिन अब तक यूपी सरकार से क्वारंटीन लोगों के आदान-प्रदान संबंधी कोई वार्ता नहीं होने के चलते इस युवक को छोड़े गए अन्य लोगों के साथ विश्वेश्वरैया भवन में रखा गया था। रविवार सुबह यह युवक बिना अनुमति सुरक्षा कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया।

उप निरीक्षक मदन मोहन जोशी की तहरीर पर युवक के खिलाफ पंतनगर थाने में 188/269/51बी आपदा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

गुरुकुल आइसोलेशन वार्ड से भाग गया  जमाती

हरिद्वार में गुरुकुल आइसोलेशन वार्ड से जमाती भाग गया। पुलिस ने संकरा आश्रम के पास जमाती को पकड़ा। जमाती को दोबारा आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया। इससे पहले भी जमाती ज्वालापुर से भाग चुका है। जमाती के खिलाफ पूर्व में मुकदमा दर्ज हो चुका है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed