{"_id":"56f63b024f1c1bd10ef14d81","slug":"man-committed-suicide","type":"story","status":"publish","title_hn":"युवक ने फांसी लगाई, दूसरे का झोपड़ी में मिला शव","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
युवक ने फांसी लगाई, दूसरे का झोपड़ी में मिला शव
ब्यूरो/अमर उजाला, देहरादून
Updated Sat, 26 Mar 2016 01:02 PM IST
विज्ञापन

सुसाइड
- फोटो : demo pic
विज्ञापन
नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में होली के दिन एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उधर, एक मजदूर का शव झोपड़ी में पड़ा मिला।

Trending Videos
नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र के राजीवनगर निवासी कलाम सिंग जायड़ा (30) ने होली के दिन पंखे पर फंदा बनाकर मौत को गले लगा लिया। कलाम को नीचे उतारकर दून अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों से उसे मृत घोषित कर दिया।
पत्नी के जाने से था उदास
पुलिस का कहना है कि युवक ड्राइविंग करता था। कई साल पहले पत्नी उसे छोड़कर मायके चली गई थी। माना जा रहा है कि उसी तनाव में उसने यह कदम उठाया है।
उधर, चाणक्यपुरी स्थित एक झोपड़ी में मजदूर का शव पड़ा मिला। बाद में उसकी पहचान जतन राम (45) सैदपुर सीतामढ़ी, बिहार के रूप में हुई है। जतन राम यहां मजदूरी करता था। पुलिस मान रही है कि अत्यधिक शराब पीने के कारण उसकी जान गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन