राजस्थान में आयोजित कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 के दौरान पुलिस ने बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर किया। धौलपुर जिले की एक अभ्यर्थी पिंकी गुर्जर अलवर में परीक्षा देते समय बायोमेट्रिक जांच में पकड़ी गई। जांच में खुलासा हुआ कि पिंकी ने इसी साल जून में अपनी सहेली की जगह डीएलएड परीक्षा दी थी और तब उसके फिंगर प्रिंट किसी और नाम से दर्ज किए गए थे।
कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025: अलवर में पकड़ी गई धौलपुर की अभ्यर्थी, जून में सहेली की जगह दे चुकी थी परीक्षा
Constable Recruitment Exam 2025: परीक्षा के बाद महिला कांस्टेबल की मौजूदगी में पिंकी से पूछताछ की गई और उसे उसके भाई ऋषिकेश सहित थाने ले जाया गया। पुलिस ने इस संबंध में जीरो नंबर एफआईआर दर्ज कर मामला थाना कोतवाली धौलपुर स्थानांतरित कर दिया है।
परीक्षा केंद्र पर फिंगर प्रिंट मिसमैच से खुला राज
जानकारी के मुताबिक, मामला एनईबी थाना क्षेत्र के ज्ञानदीप विद्यापीठ परीक्षा केंद्र का है। परीक्षा में प्रवेश से पहले बायोमेट्रिक और फोटो वेरिफिकेशन किया गया। इसी दौरान पिंकी गुर्जर के फिंगर प्रिंट रिकॉर्ड से मेल नहीं खाए। सिस्टम में पहले से दर्ज डेटा में पता चला कि 1 जून 2025 को लिए गए फिंगर प्रिंट किसी अन्य नाम से जुड़े हुए हैं। इस गड़बड़ी की सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई।
सहेली की जगह दी थी परीक्षा, अब खुद फंसी
सूचना पर थाना प्रभारी दिनेश चंद पुलिस जाब्ते सहित केंद्र पहुंचे और पूछताछ की। अभ्यर्थी पिंकी गुर्जर ने कबूल किया कि उसने मई-जून में अपनी दोस्त आयुषी पुत्री रामधार सिंह, निवासी मनिया, धौलपुर की जगह प्री बीएसटीसी/डीएलएड परीक्षा दी थी। उस परीक्षा में आयुषी पास हो गई थी। लेकिन इस बार जब पिंकी ने खुद कांस्टेबल भर्ती परीक्षा दी तो बायोमेट्रिक मिलान के दौरान फर्जीवाड़ा पकड़ में आ गया।
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: उदयपुर में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में बड़ी कार्रवाई, दो संदिग्ध डमी अभ्यर्थी पकड़े गए
पुलिस ने हिरासत में लेकर दर्ज की एफआईआर
परीक्षा खत्म होने के बाद महिला कांस्टेबल की मौजूदगी में पिंकी से पूछताछ की गई और उसे उसके भाई ऋषिकेश सहित थाने ले जाया गया। पुलिस ने इस संबंध में जीरो नंबर एफआईआर दर्ज कर मामला थाना कोतवाली धौलपुर स्थानांतरित कर दिया है।
अलवर एडिशनल एसपी शरण गोपीनाथ कांबले ने बताया कि बायोमेट्रिक सिस्टम के चलते यह फर्जीवाड़ा पकड़ा जा सका। पिंकी गुर्जर ने पहले अपनी सहेली की जगह परीक्षा दी थी, अब खुद परीक्षा देने आई तो फिंगर प्रिंट मिसमैच हो गए और पूरा मामला सामने आ गया। मामले की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Crime: जयपुर में बेटे ने मां को बेरहमी से पीटा, फिर दबा दिया गला... मौत; कारण जानकर हो जाएंगे हैरान