सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Cycling will prevent knee pain.

घुटनों के दर्द से बचाएगी साइकिलिंग 

ब्यूरो/अमर उजाला, रुड़की Updated Wed, 03 Aug 2016 06:57 PM IST
विज्ञापन
सार

 
  • 45 वर्ष के बाद हर तीसरा आदमी है परेशान
  • पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं में है अधिक समस्या

Cycling will prevent knee pain.
घुटनों के दर्द से बचने के लिए करें साइकिलिंग - फोटो : demo
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

घुटनों के दर्द से बचाव के लिए साइकिलिंग सबसे अच्छी एक्सरसाइज है। अगर आपको घुटनों के दर्द से बचना है तो नियमित व्यायाम शुरू कर दें। कारण कि 45 वर्ष के बाद का हर तीसरा आदमी घुटनों और जोड़ों के दर्द से परेशान रहता है। 
loader
Trending Videos


हड्डी रोग विशेषज्ञ के अनुसार घुटनों के दर्द से बचाव के लिए साइकिलिंग सबसे अच्छी एक्सरसाइज है। इसके अलावा नियमित व्यायाम से भी हड्डी और जोड़ों के दर्द से बचाव किया जा सकता है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

दवाओं और तेल पर न करें हजारों रुपये खर्च

Cycling will prevent knee pain.
पैर का दर्द - फोटो : demo pic

घुटनों के दर्द से निजात दिलाने को बाजार में तरह-तरह की दवाएं और तेल उपलब्ध हैं, जिस पर परेशान लोग हजारों रुपये खर्च करते हैं। इसके बावजूद समस्या से निजात नहीं मिलती है। 

शहर के वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. नवीन अग्रोही का कहना है कि 45 वर्ष के बाद अधिकतर लोगों में जोड़ों और घुटनों के दर्द की समस्या सामने आती है। उन्होंने बताया कि अगर पहले से ही हम नियमित व्यायाम करें तो जोड़ों के दर्द से बचाव किया जा सकता है।

खासतौर से घुटनों के दर्द के लिए साइकिलिंग सबसे अच्छी एक्सरसाइज है। यही कारण है कि अधिकांश चिकित्सक भी आज साइकिलिंग करते नजर आते हैं। उन्होंने बताया कि दर्द में दवाओं से क्षणिक आराम तो मिल सकता है, लेकिन घुटनों के दर्द के लिए साइकिलिंग रामबाण साबित हो सकता है। 

अगर व्यक्ति पहले से ही साइकिलिंग करता है तो उसे घुटनों के दर्द की समस्या नहीं होगी। समस्या सामने आने के बाद भी चिकित्सक ऐसे मरीजों को साइकिलिंग की सलाह देते हैं। 

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed