सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Dabka and Kosi rivers will merge If an earthquake occurs According to experts flow area has changed

Earthquake: भूकंप आया तो आपस में मिल जाएंगी दाबका और कोसी नदी, बहाव क्षेत्र बदलाव; विशेषज्ञों ने ये वजह बताई

विजेंद्र श्रीवास्तव, अमर उजाला, देहरादून Published by: शाहरुख खान Updated Fri, 12 Dec 2025 09:12 AM IST
सार

देहरादून के रामनगर इलाके में अगर भूकंप आया तो दाबका और कोसी नदी आपस में मिल जाएंगी। कालाढूंगी फाल्ट लाइन में पहले भी बड़े भूकंप के अवशेष मिले हैं। आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञ के अनुसार भूकंप से लैंडस्केप में भी बदलाव होता है।

विज्ञापन
Dabka and Kosi rivers will merge If an earthquake occurs According to experts flow area has changed
भूकंप - फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

देहरादून के रामनगर इलाके में कोसी और दाबका नदी बहती है। अगर भूकंप आता है तो इससे लैंडस्केप पर भी प्रभाव पड़ेगा। आईआईटी कानपुर के पृथ्वी विज्ञान विभाग के विशेषज्ञों के अनुसार संभावना है कि दाबका नदी से कोसी नदी से मिल जाए।
Trending Videos


वाडिया हिमालय भूविज्ञान संस्थान में आयोजित कार्यशाला में शामिल होने आए आईआईटी कानपुर के पृथ्वी विज्ञान विभाग के डॉ. जावेद मलिक बताते हैं कि भूकंप की दृष्टि से कई नई फाल्ट लाइन का पता करने के साथ उनका नामकरण भी किया गया। 
विज्ञापन
विज्ञापन


इसमें कालाढूंगी, हाजीपुर फाल्ट लाइन आदि शामिल है। इसमें कालाढूंगी फाल्ट लाइन 50 किमी तक है। यह मेन फ्रंटल थ्रस्ट (मुख्य फाल्ट) का हिस्सा है। डॉ. जावेद कहते हैं कि कालाढूंगी फाल्ट लाइन कुमाऊं में आए 1505 और 1803 के बड़े भूकंप से जुड़ा है। 

यहां पर दोनों बड़े भूकंप के अवशेष भी मिले हैं। अगर यहां पर भूकंप आता है तो लैंडस्केप में बदलाव होगा और दाबका-कोसी नदी से मिल जाएगी।

दाबका और बौर नदी का बहाव क्षेत्र बदलाव हुआ
ऐसा नहीं कि लैंडस्केप में पहले भी बदलाव नहीं हुए हैं, वर्तमान में बौर और दाबका का नदी का जो बहाव क्षेत्र दिखाई देता है वह पहले नहीं था, यह दोनों का क्षेत्र अलग था। भूकंप से बहाव स्थल में बदलाव हुआ है। 

 

अध्ययन से पता चलता है कि भूकंप से लैंडस्केप चेंज होता है इससे ह्यूमन सेटलमेंट बहुत प्रभावित होता है ऐसे में इसको भी समझना बेहद जरूरी है। डॉ. जावेद कहते हैं कि फाल्ट लाइन में पूर्व में बड़े भूकंप आए और भविष्य में भी आ सकते हैं।
 

फाल्ट लाइन पर बड़ा कंस्ट्रक्शन नहीं होना चाहिए
वैज्ञानिकों के अनुसार फाल्ट लाइन (पृथ्वी की परत में एक दरार का क्षेत्र होता है, जहां पृथ्वी की टेक्टोनिक प्लेट एक-दूसरे के सापेक्ष खिसकती या टूटती है, जिससे अचानक ऊर्जा निकलती है) के ऊपर कोई बड़ा निर्माण नहीं होना चाहिए।

वैज्ञानिक जावेद कहते हैं कि गुजरात में सबसे पहले फाल्ट लाइन को चिह्नित करने का काम शुरू किया गया था, इसमें बहुत साफ बफर जोन को भी चिह्नित किया गया था। यहां पर भी यह प्रयास होना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed