{"_id":"693bc6b4e1a17a28b501c91f","slug":"minister-rekha-arya-honored-parents-who-adopted-children-with-special-needs-adoptive-parents-uttarakhand-news-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarakhand: देश भर से आए दत्तक माता-पिता को मंत्री रेखा आर्य ने किया सम्मानित, कहा- यह सबसे बड़ा पुण्य","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarakhand: देश भर से आए दत्तक माता-पिता को मंत्री रेखा आर्य ने किया सम्मानित, कहा- यह सबसे बड़ा पुण्य
अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून
Published by: रेनू सकलानी
Updated Fri, 12 Dec 2025 03:41 PM IST
सार
देश भर से आए दत्तक माता-पिता को मंत्री रेखा आर्य ने सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि विशेष बच्चों को मातृत्व देना सबसे बड़ा पुण्य है।
विज्ञापन
दत्तक माता-पिता को किया गया सम्मानित
- फोटो : सूचना
विज्ञापन
विस्तार
महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने शुक्रवार को विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को गोद लेने वाले माता-पिताओं को सम्मानित किया। दत्तक ग्रहण माह के अवसर पर संस्कृति विभाग के सभागार में आयोजित समारोह में मंत्री शामिल हुई।
Trending Videos
इस दौरान कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि दुनिया में कोई बच्चा अनाथ न रहे, सबको उचित पोषण और मातृत्व मिले यह पूरे समाज की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि कोई दंपति जब किसी अनाथ को गोद लेने का विचार करता है तो यह उन पर ईश्वर की विशेष अनुकंपा के कारण ही संभव होता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि अपना खून ही बुढ़ापे की लाठी बनेगा, यह रूढ़िवादी सोच है। किसी भी बच्चे के लिए माता-पिता का सम्मान व आत्मीयता, उनका खून का रिश्ता नहीं बल्कि बच्चों को दिए गए संस्कार तय करते हैं। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री ने देश के विभिन्न राज्यों से आए दत्तक माता-पिता को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के विशेष पोस्टर का अनावरण भी किया।
ये भी पढ़ें...Uttarakhand: वन्यजीव प्रभावित क्षेत्रों में स्कूली बच्चों को मिलेगी एस्कार्ट की सुविधा, DFO पौड़ी को हटाया गया
अभी तक प्रदेश में कुल 185 बच्चों को दत्तक ग्रहण कराया गया है जिनमें से 29 को एनआरआई माता-पिता ने गोद लिया है। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि इनमें 9 विशेष आवश्यकता वाले बच्चे भी शामिल हैं लेकिन यह संख्या बढाए जाने की जरूरत है।