चमोली कार हादसा: बच्चे पूछ रहे सवाल...अब कभी मां हमको स्कूल भेजने नहीं जाएगी, शादी में शामिल होने गई थी बसंती
चौड़ की बसंती देवी अपने बच्चों को स्कूल भेजकर विवाह में शामिल होने कार में मोपाटा गांव गई थी, लेकिन किसी को क्या पता था कि वह लौटेगी नहीं।
विस्तार
सड़क दुर्घटना में चौड़ गांव के तीन लोगों की मौत से मातम पसरा है। बहू बसंती की मौत की सूचना से उसके सास व ससुर बेहोशी की हालत में हैं वहीं बसंती के छोटे बच्चे दादा-दादी से सवाल पूछ रहे हैं कि अब उनकी मां कभी उनको स्कूल भेजने नहीं जाएगी। बच्चों के सवाल को लेकर परिजन सहित सांत्वना देने पहुंच रहे लोग भी भावुक हो रहे हैं।
बृहस्पतिवार को देवाल ब्लॉक के मोपाटा गांव में थराली से बारात गई थी। इस विवाह समारोह में चौड़ गांव के लोगों को दुल्हन पक्ष से निमंत्रण था। चौड़ की बसंती अपने सास, ससुर व तीन बच्चों के साथ गांव में ही रहती थी। शादी के निमंत्रण पर वह बृहस्पतिवार की सुबह अपने बच्चों को स्कूल भेजकर विवाह में शामिल होने नारायण सिंह की कार में मोपाटा गांव गई थी। बसंती के पति कुंवर सिंह मुंबई में नौकरी करते हैं।
ये भी पढे़ं...Roorkee: एक मोबाइल एप... 54 लाख लोगों की दौड़ होगी खत्म, राशन कार्डधारकों को मिलेगी बड़ी राहत; लॉन्च की तैयारी
इसी गांव की मोहनी देवी व भजन सिंह की भी इसी कार दुर्घटना में मौत से गांव में सन्नाटा पसरा है। मोहनी देवी के पति मान सिंह की मृत्यु पांच वर्ष पहले हो गई थी। मोहनी अपने पीछे तीन बेटी व सास को छोड़कर दुनिया से विदा हो गई। वहीं भजन सिंह पूर्व सैनिक थे। उनके दो बेटे व पत्नी है। दोनों बेटे नौकरी करते हैं। गांव के हरेंद्र सिंह कोटेड़ी ने बताया कि इस दर्दनाक घटना से चौड गांव में शोक है, कल पोस्टमार्टम के बाद तीनों का अंतिम संस्कार होगा।