{"_id":"6741939a0ae5615d7c05a19a","slug":"deer-entered-a-house-in-roorkee-posh-colony-captured-in-cctv-camera-uttarakhand-news-in-hindi-2024-11-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Roorkee News: जंगल से भटककर पॉश कॉलोनी में पहुंचा हिरण, घर के अंदर घुसता सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Roorkee News: जंगल से भटककर पॉश कॉलोनी में पहुंचा हिरण, घर के अंदर घुसता सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद
संवाद न्यूज एजेंसी, रुड़की
Published by: रेनू सकलानी
Updated Sat, 23 Nov 2024 02:13 PM IST
सार
एक हिरण जंगल से भटककर आवास परिसर में घुस आया। हिरण काफी देर तक आवास परिसर में टहलता रहा। कुछ देर बाद वह आवास से निकालकर चला गया।
विज्ञापन
हिरण
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
जंगल से भटककर एक हिरण रुड़की की पॉश कॉलोनी में एक घर में घुस आया। हिरण की चहल-पहल घर के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। रुड़की के सिविल लाइंस क्षेत्र नीलम टॉकीज के पास उद्यमी विवेक अग्रवाल का आवास है।
Trending Videos
एक हिरण जंगल से भटककर उनके आवास परिसर में घुस आया। हिरण काफी देर तक उनके आवास परिसर में टहलता रहा। कुछ देर बाद वह आवास से निकालकर चला गया। शुक्रवार की सुबह घर के सदस्यों ने सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो हिरण को देखकर वह भी हैरत में पड़ गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें...Uttarakhand: कई दिनों तक प्रदूषण की मार के बाद सुधरी दून में पर्यावरण की सेहत, 70 के आसपास रहा एक्यूआई
उन्होंने सीसीटीवी कैमरे चेक किए और आसपास के लोगों को भी हिरण के आवास में घुसने की जानकारी दी। वहीं, पॉश कॉलोनी में हिरण घुसने की वीडियो वायरल हो रहा है। उधर, रुड़की वन रेंजर विनय राठी ने बताया कि हिरण रात के समय जंगल से भटककर कॉलोनी में घुस आया होगा। हिरण के संबंध में टीम को लगाकर जानकारी जुटाई जाएगी।