सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Dehradun: CM Dhami reached the Disaster Operations Center, took information in the meeting

Dehradun: आपदा परिचालन केंद्र पहुंचे सीएम धामी, बैठक कर ली जानकारी, कहा-हर पीड़ित के साथ है सरकार

अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून Published by: अलका त्यागी Updated Wed, 17 Sep 2025 12:12 AM IST
सार

सीएम बैठक में वीसी के माध्यम से जिलों के अधिकारी भी जुड़े थे। उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में मार्ग बाधित होने पर यह सुनिश्चित किया जाए कि आवश्यक वस्तुओं जैसे सब्जी, राशन दूध आदि की आपूर्ति बाधित न हो।

विज्ञापन
Dehradun: CM Dhami reached the Disaster Operations Center, took information in the meeting
बैठक करते सीएम - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल सहायता पहुंचाई जाए। इस आपदा की घड़ी में सरकार सभी प्रभावित परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।

Trending Videos


यह निर्देश मुख्यमंत्री धामी ने राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र में अधिकारियों को दिए। बैठक में वीसी के माध्यम से जिलों के अधिकारी भी जुड़े थे। उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में मार्ग बाधित होने पर यह सुनिश्चित किया जाए कि आवश्यक वस्तुओं जैसे सब्जी, राशन दूध आदि की आपूर्ति बाधित न हो। मौसम पूर्वानुमान को और अधिक सुदृढ़ किया जाए। मसूरी में रुके यात्रियों को उनके गंतव्य स्थल रवाना करने की समुचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश की नदियों का सर्वे किया जाए और यह देखा जाए कि रिवर बेड कितना ऊपर हो गया है। इसका अध्ययन कर रिपोर्ट को प्रस्तुत किया जाए। नदियों और नालों की ड्रेजिंग तथा चैनेलाइजेशन का काम अविलंब प्रारंभ किया जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन


अधिकारी प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर समस्याओं का समाधान करें
सीएम ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में सरकार सभी प्रभावित परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। उन्होंने कहा कि अधिकारी प्रभावित क्षेत्र का दौरा करें और लोगों की समस्याओं का समाधान करें। उन्होंने आने वाले दिनों में भी मौसम विभाग के जारी अलर्ट को देखते हुए सभी जिलों में विशेष सतर्कता बरती जाए। सीएम ने टिहरी नरेंद्रनगर मार्ग को जल्द सुचारु करने और बीजापुर कैनाल को दो दिन के भीतर ठीक करने का निर्देश भी अधिकारियों को दिया।

दून घाटी में प्रकृति का कहर: रात सोए, सुबह दिखा खौफनाक मंजर; घर-सड़कें बहीं, 17 जिंदगियां हुईं दफन, तस्वीरें

मुख्यमंत्री धामी ने आपदा बचाव में साहसिक कार्य करने वाले नागरिकों सम्मानित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शासन और प्रशासन अलर्ट मोड में है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। आपदा प्रभावित क्षेत्रों में कार्य कर रही एसडीआरएफ, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम के कर्मचारियों की कार्यशैली की सराहना की।  

लापता लोगों की तलाश का काम युद्धस्तर पर किया जाए 
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन से देहरादून और राज्य के अन्य जिलों में नुकसान की जानकारी प्राप्त करने के साथ राहत, बचाव कार्य संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लापता लोगों की तलाश का कार्य युद्धस्तर पर किया जाए। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि अतिवृष्टि के कारण प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में सड़कों, पुलों और सरकारी संपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचा है, जिससे आमजन के जीवन पर भी व्यापक असर पड़ा है। उन्होंने अवरुद्ध मार्गों को जल्द चालू करने, पेयजल व बिजली की आपूर्ति तत्काल सुनिश्चित करने को भी कहा है।

राज्य में आपदा से 15 लोगों की मौत
सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विनोद कुमार सुमन ने बताया कि बीते 24 घंटे में देहरादून और आसपास के क्षेत्रों के अलावा कई और स्थानों पर अधिक बारिश हुई है। इससे जनजीवन प्रभावित हुआ है। पांच जगहों से सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं कई सड़क को भी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने बताया कि आपदा से राज्य में 15 लोगों की मौत हुई है। इसमें 13 की मृत्यु देहरादून जिले में हुई है। पिथौरागढ़ और नैनीताल जिले में एक- एक की मौत हुई है। बताया कि कुछ लोग लापता हैं। मौसम विभाग का अलर्ट है, इसको देखते हुए अधिकारियों को सावधानी बरते जाने का निर्देश दिया गया है। सचिव सुमन ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रभावित क्षेत्रों में युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य संचालित किया जा रहे हैं। राहत एवं बचाव दलों को अपनी पूरी क्षमता के साथ कार्य करने को कहा गया है। बाढ़ में बहकर लापता हुए लोगों की तलाश के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसके साथ ही जहां पर नदियों के जल स्तर बढ़ने की सूचना है, वहां पर नजर रखने के साथ ही लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed