सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Dehradun Crime Brother-in-law orchestrated Loot at his brother-in-law's house five arrested

Dehradun: बहनोई निकला मास्टरमाइंड, करोड़ों के लालच में बिगड़ी नीयत, साले के घर करवाई लूट, पांच गिरफ्तार

माई सिटी रिपोर्टर, देहरादून Published by: अलका त्यागी Updated Wed, 14 Jan 2026 12:32 AM IST
विज्ञापन
सार

पीड़ित ने सहारनपुर स्थित जमीन का करोड़ों रुपये में सौदा किया था। उसके रिश्तेदार मास्टरमाइंड को खबर मिली थी कि बयाने के तौर पर शराफत को एक करोड़ 80 लाख रुपये मिले हैं। इसके लिए ही बुशरान ने मुजफ्फरनगर से अपने पेशेवर साथियों को देहरादून बुलाया। बीती आठ जनवरी की रात योजनाबद्ध तरीके से गिरोह ने घर में धावा बोला।

Dehradun Crime Brother-in-law orchestrated Loot at his brother-in-law's house five arrested
पांच आरोपी गिरफ्तार - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पटेलनगर थाना क्षेत्र के वन विहार में घर में घुसकर लूटपाट के मामले में पुलिस ने मंगलवार को यूपी के मुजफ्फरनगर के पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वारदात का मास्टरमाइंड पीड़ित का बहनोई निकला। उसने करोड़ों रुपये मिलने की उम्मीद में अपने साथियों से लूट करवाई थी। उसे जानकारी मिली थी कि पीड़ित ने जमीन का सौदा किया है, जिसके बदले उसे 1.80 करोड़ बयाना मिला है। ये अलग बात है कि वारदात के दौरान घर से एक लाख रुपये और कुछ लाख के गहने ही मिल सके।

Trending Videos


एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पीड़ित शराफत अली ने सहारनपुर स्थित जमीन का करोड़ों रुपये में सौदा किया था। उसके रिश्तेदार मास्टरमाइंड बुशरान राणा को खबर मिली थी कि बयाने के तौर पर शराफत को एक करोड़ 80 लाख रुपये मिले हैं। इसके लिए ही बुशरान ने मुजफ्फरनगर से अपने पेशेवर साथियों को देहरादून बुलाया। बीती आठ जनवरी की रात योजनाबद्ध तरीके से गिरोह ने घर में धावा बोला। वहां महिलाओं को हथियारों के बल पर बंधक बनाकर पिटाई की और लूटपाट करके फरार हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन


लेकिन जमीन का सौदा रद्द हो चुका था...
एसएसपी ने बताया कि जमीन का सौदा अंतिम समय में रद्द होने के कारण शराफत के पास बयाने की रकम नहीं आई थी। इसके चलते बदमाशों के हाथ केवल एक लाख रुपये और कुछ गहने लगे। पुलिस को शुरू से शक था कि वारदात के पीछे किसी जानकार का हाथ हो सकता है। जांच के लिए कोतवाली पटेलनगर और एसओजी की संयुक्त टीमें गठित की थीं। घटनास्थल से आरोपियों के फरार होने के रास्ते में करीब 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, जिससे कुछ आरोपियों के हुलिए की पहचान हुई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने तेलपुर चौक के पास घेराबंदी करके पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

Dehradun: मंत्री आर्या पर टिप्पणी के खिलाफ एसएसपी को शिकायत, गोदियाल पर एफआईआर दर्ज करने की मांग

गहनों की बरामदगी के लिए रिमांड पर लेंगे
गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी मुजफ्फरनगर (उप्र) के रहने वाले हैं। इनमें बुशरान और आसिफ उर्फ बबलू खतौली से हैं। इरफान और वासिफ कजियान निवासी हैं। राजकुमार उर्फ अनिल बुढ़ाना इलाके का है। आरोपियों से लूटी गई रकम में से 91 हजार 950 रुपये, दो तमंचे, चार कारतूस, दो चाकू और घर में घुसने के लिए इस्तेमाल होने वाला औजार बरामद हुआ है। एसएसपी ने बताया कि आरोपियों ने महिलाओं के गहने लूटे थे, उनकी रिकवरी के लिए बुधवार को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।

फेरी की आड़ में की रेकी
पूछताछ में मास्टरमाइंड बुशरान ने बताया कि वह शराफत की सगी बुआ का दामाद है। कपड़ों की फेरी लगाने का काम करता है। इसी बहाने उसने न केवल पीड़ित के घर की रेकी की, बल्कि अपने साथियों को घर दिखाकर भागने का रास्ता भी समझाया था। खुद मौके से चला गया था।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed