{"_id":"696732bd3cc2d1254b01df72","slug":"uttarakhand-news-365-medical-faculty-members-will-be-recruited-in-the-state-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarakhand: प्रदेश में 365 मेडिकल फैकल्टी की होगी भर्ती, चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड को भेज जाएगा प्रस्ताव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarakhand: प्रदेश में 365 मेडिकल फैकल्टी की होगी भर्ती, चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड को भेज जाएगा प्रस्ताव
माई सिटी रिपोर्टर, देहरादून
Published by: रेनू सकलानी
Updated Wed, 14 Jan 2026 11:43 AM IST
विज्ञापन
सार
राजकीय मेडिकल काॅलेज श्रीनगर, हल्द्वानी, देहरादून, अल्मोड़ा, हरिद्वार, रुद्रपुर व पिथौरागढ़ में 27 संकायों के तहत असिस्टेंट प्रोफेसरों के खाली 365 पदों पर भर्ती की जाएगी।
डॉक्टर
- फोटो : istock
विज्ञापन
विस्तार
प्रदेश के राजकीय मेडिकल काॅलेजों में शीघ्र ही 365 असिस्टेंट प्रोफेसर की और भर्ती होगी। चिकित्सा शिक्षा विभाग ने संकायवार रोस्टर समेत भर्ती प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। शासन से खाली पदों पर सीधी भर्ती के लिए उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड को प्रस्ताव भेज जाएगा।
Trending Videos
स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने बताया, राज्य सरकार का लक्ष्य सभी राजकीय मेडिकल काॅलेजों में शत-प्रतिशत स्थायी फैकल्टी की नियुक्ति करना है। राजकीय मेडिकल काॅलेज श्रीनगर, हल्द्वानी, देहरादून, अल्मोड़ा, हरिद्वार, रुद्रपुर व पिथौरागढ़ में 27 संकायों के तहत असिस्टेंट प्रोफेसरों के खाली 365 पदों पर भर्ती की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
तैयार संकायवार रोस्टर में बैकलाॅक के खाली पदों को भी शामिल किया गया है, जिसमें अनुसूचित जाति के 115, अनुसूचित जनजाति 10, अन्य पिछड़ा वर्ग 67, आर्थिक रूप से कमजोर 37 तथा अनारक्षित के 136 पद शामिल है।
ये भी पढे़ं...Uttarakhand: गंगा बेसिन के सर्वे में मिले 3037 घड़ियाल, चंबल में सबसे अधिक, 22 नदियों में हुआ सर्वे
शासन स्तर से असिस्टेंट प्रोफेसर की सीधी भर्ती के लिए अधियाचन उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड को भेजा जाएगा। डाॅ. रावत ने बताया कि वर्तमान में राजकीय मेडिकल काॅलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 567 पद स्वीकृत हैं, जिसके सापेक्ष कुल 202 स्थायी असिस्टेंट प्रोफेसर कार्यरत है। जबकि 365 पद खाली हैं। नए असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति से राजकीय मेडिकल काॅलेजों में संकाय सदस्यों की कमी दूर होगी।