{"_id":"68cc5d94eecbeb8f7d02cd9e","slug":"dehradun-disaster-four-more-bodies-found-total-death-toll-27-10-still-missing-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"देहरादून आपदा: चार और शव मिले, कुल मौत 27... अब भी 10 लापता; राहत और बचाव कार्यों में आई कुछ तेजी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
देहरादून आपदा: चार और शव मिले, कुल मौत 27... अब भी 10 लापता; राहत और बचाव कार्यों में आई कुछ तेजी
अमर उजाला नेटवर्क, देहरादून
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Fri, 19 Sep 2025 12:59 AM IST
विज्ञापन
सार
अब तक मृतकों की संख्या 27 पहुंच गई है। पांच अज्ञात शवों की पहचान भी हुई है। इससे लापता लोगों का आंकड़ा 10 रह गया है। एसडीआरएफ की टीमें शवों को तलाशने में जुटी हुई हैं।

देहरादून आपदा
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
आपदा में बहे चार और शव बृहस्पतिवार को अलग-अलग जगहों से बरामद हुए हैं। इन्हें मिलाकर अब तक मृतकों की संख्या 27 पहुंच गई है। पांच अज्ञात शवों की पहचान भी हुई है। इससे लापता लोगों का आंकड़ा 10 रह गया है। एसडीआरएफ की टीमें शवों को तलाशने में जुटी हुई हैं। मजाडा गांव में खोजी कुत्तों की मदद से तीन लोगों की तलाश की जा रही है। इसके अलावा राहत और बचाव कार्य में कुछ मार्गों के आंशिक रूप से शुरू होने से तेजी आई है।

टोंस नदी में कुल 15 मजदूर ट्रैक्टर ट्रॉली समेत बहे थे। इनमें से बुधवार तक 10 लोगों के शव मिल चुके थे। अब बृहस्पतिवार को दो शव और मिले हैं। इनमें संभल के लहरारतु गांव की रहने वाली नीता पुत्री हीरालाल का शव सहसपुर के कुशालपुर आसन नदी से बरामद हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुरादाबाद के मुडियाजैन गांव के रहने वाले राजकुमार का शव हरियाणा के यमुनानगर में यमुना नदी से बरामद हुआ है। सहसपुर क्षेत्र से बुधवार को मिले शव की पहचान मुडियाजैन के ही रहने वाले हुराम के रूप में हुई है। इस तरह इस घटना में बहे अब तक 13 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं। दो लोगों की तलाश की जा रही है।
रायपुर क्षेत्र में सौंग नदी में बृहस्पतिवार को एक और शव बरामद हुआ है। शव की पहचान सहारनपुर के फतेहपुर थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव निवासी विकास के रूप में हुई है। विकास फुलेत गांव में अपने पांच साथियों के साथ लापता हुआ था। इसके साथ ही सौंग नदी से जिन दो अज्ञात शवों को बुधवार को बरामद किया गया था उनकी पहचान धर्मेंद और श्यामलाल के रूप में हुई है।
ये भी फुलेत में लापता हुए छह लोगों में शामिल हैं। इसके अलावा बृहस्पतिवार को रायवाला क्षेत्र के ठाकुरपुर प्राइमरी स्कूल के पास सौंग नदी से भी एक अज्ञात पुरुष का शव बरामद हुआ है। यह भी रायपुर के मालदेवता क्षेत्र से लापता होना माना जा रहा है। मिर्जापुर सहारनपुर में मिले अज्ञात युवक की पहचान मोनू के रूप में हुई है। मोनू का शव बुधवार को सहानपुर क्षेत्र से मिला था। वह सोमवार की सुबह कैंट के मसंदावाला से लापता हुआ था।