सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Dehradun Flood Six people from Saharanpur are missing in Phulet SDRF launches search operation

Dehradun Flood: फुलेत में हुआ दूसरा सबसे बड़ा हादसा, लापता हैं सहारनपुर के छह लोग, SDRF ने चलाया सर्च ऑपरेशन

माई सिटी रिपोर्टर, देहरादून Published by: रेनू सकलानी Updated Thu, 18 Sep 2025 03:48 AM IST
विज्ञापन
सार

मंगलवार को सात घंटे पैदल चलकर एसडीआरएफ फुलेत गांव पहुंची थी। सभी लोगों के एक मकान के मलबे में दबे होने की आशंका है। कटर से काटकर यहां पत्थर हटाए जा रहे हैं।

Dehradun Flood Six people from Saharanpur are missing in Phulet SDRF launches search operation
लापता लोगों की ढूंढखोज - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दून घाटी में आई आपदा में दूसरा सबसे बड़ा हादसा मालदेवता क्षेत्र के फुलेत गांव में हुआ है। यहां पर एक मकान के मलबे में सहारनपुर के छह लोगों के दबे होने की आशंका है। सात घंटों तक पैदल चलकर गांव में पहुंची एसडीआरएफ ने बुधवार पूरे दिन सर्च ऑपरेशन चलाया। बावजूद इसके देर शाम तक किसी को भी खोजा नहीं जा सका।

loader


बताया जा रहा है कि वहां पर मलबा अधिक है जिसे हटाने में एसडीआरएफ को भारी मशक्कत करनी पड़ रही है। इन लोगों के परिजन भी ढूंढते हुए इलाके में पहुंचे थे। गौरतलब है कि मंगलवार सुबह टोंस नदी में सबसे बड़ा हादसा हुआ। यहां एक साथ 15 लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली समेत पानी में बह गए। इसके बाद दूसरी सबसे बड़ी घटना की सूचना मालदेवता के फुलेत गांव से आई। यहां पुलिस ने संपर्क का प्रयास किया तो पता चला कि मोबाइल नेटवर्क ही बंद है। इसके बाद एसडीआरएफ के दल ने पैदल चढ़ने की कोशिश की तो 16 किलोमीटर का सफर पगडंडियों से होते हुए करना पड़ा।

विज्ञापन
विज्ञापन

एसडीआरएफ को भी मैन्युअली मलबा हटाना पड़ रहा
इस गांव में एसडीआरएफ के दल को पहुंचने में सात घंटे लग गए। अंतत: देर शाम जब एसडीआरएफ पहुंची तो वहां बिजली नहीं थी। अंधेरे में खोज अभियान चलाया नहीं जा सका। ऐसे में बुधवार सुबह एसडीआरएफ ने अभियान शुरू किया तो बड़े-बड़े पत्थरों से सामना हुआ। बताया जा रहा है कि ये सब लोग वहां पर एक मकान में थे जिस पर बारिश के कारण मलबा आ गया। वहां पर पांच से छह फीट तक मलबा आया हुआ है। वहां कोई बड़ी मशीन भी नहीं पहुंच पाई तो एसडीआरएफ को भी मैन्युअली मलबा हटाना पड़ रहा है।

ऐसे में पूरे दिन के खोज अभियान के बाद भी देर शाम तक किसी भी व्यक्ति का पता नहीं चल सका। प्रशासन के अनुसार यदि वहां पर खोज अभियान में सफलता नहीं मिलती है तो बड़ी मशीनों को भी पहुंचाने की कोशिश की जाएगी। यहां पर कई दुकानें भी मलबे में ढही हैं।

ये भी पढे़ं...Dehradun Disaster: पांच और शव मिले, मृतकों की संख्या 22 हुई, 23 अब भी लापता, दून का मसूरी से कटा संपर्क

ये हैं फुलेत में लापता

1- सुरेंद्र (44) पुत्र तेलूराम निवासी मुजफ्फराबाद, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश

2- विकास कुमार (28) पुत्र पलटू राम निवासी मीरपुर, शेरपुर, सहारनपुर

3- श्यामलाल (65) पुत्र फूल सिंह निवासी मीरपुर शेरपुर, सहारनपुर

4- धर्मेंद्र (42) पुत्र ध्यान सिंह निवासी मीरपुर शेरपुर, सहारनपुर

5- मिथुन (39) पुत्र सेवाराम निवासी मीरपुर शेरपुर, सहारनपुर

6- सचिन (36) पुत्र विशम्बर निवासी ग्राम गंदेवाडा, पोस्ट छुटमलपुर, थाना फतेहपुर, सहारनपुर



 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed