सब्सक्राइब करें

Dehradun: डेढ़ साल के बेटे की सांस टूट रही थी पर पिता की आस नहीं टूटी...18 किलोमीटर दौड़कर पहुंचाया अस्पताल

अंकित यादव, संवाद न्यूज एजेंसी, देहरादून Published by: रेनू सकलानी Updated Thu, 18 Sep 2025 09:40 AM IST
सार

मौसम की मार, बंद रास्ते, और टूटती सांसों के बीच एक पिता का हौसला हर चुनौती पर भारी पड़ा। मसूरी के एक दूरस्थ गांव में जब डेढ़ साल का मासूम बेटा जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा था, तब न कोई सड़क खुली थी, न आसमान उड़ान भरने दे रहा था। ऐसे में पिता ने बेटे को गोद में उठाया और बिना रुके 18 किलोमीटर तक पहाड़ों में दौड़ लगाई।

विज्ञापन
father ran 18 kM s to take his son to hospital helicopter could not fly due to bad weather in Mussoorie
मसूरी-दून मार्ग बंद होने से बढ़ी मुशिकल - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

चार दिन से निमोनिया से पीड़ित डेढ़ साल के बेटे की सांस टूट रही थी। रेस्क्यू करने के लिए पहुंचे हेलिकॉप्टर के खराब मौसम के कारण उड़ने की आस भी छूट गई लेकिन पिता की आस नहीं टूटी और 18 किलोमीटर दौड़कर बच्चे को अस्पताल पहुंचाया।

loader


मसूरी के थत्यूड़ का रहने वाला डेढ़ साल का देवांग चार दिन से बीमार था। शुरुआत में उसको बुखार आया था तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया गया। आपदा के कारण रास्ता बंद होने से वे बच्चे को बाहर लेकर नहीं जा पा रहे थे। चिकित्सकों ने बताया था कि उनके बेटे को निमोनिया हुआ है।



ऐसे में उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। उसके पिता समवीर उसे देहरादून लाना चाह रहे थे लेकिन रास्ता बंद होने के कारण नहीं आ सके।बुधवार को प्रशासन ने गंभीर मरीजों को मसूरी से देहरादून लाने के लिए हेलिकॉप्टर भेजा पर खराब मौसम के कारण वह भी उड़ नहीं सका।

ये भी पढ़ें...Dehradun Flood: फुलेत में हुआ दूसरा सबसे बड़ा हादसा, लापता हैं सहारनपुर के छह लोग, SDRF ने चलाया सर्च ऑपरेशन

देवांग की हालत लगातार खराब हो रही थी और उसकी सांसें उखड़ने लगीं तो पिता समवीर ने गोद में लेकर दौड़ लगा दी। बड़ा मोड़ से कुठालगेट तक करीब 18 किलोमीटर तक पिता दौड़ते रहे। खराब रास्ते, भूस्खलन की चुनौतियों को पार करते हुए वह दोपहर बाद करीब चार बजे देहरादून पहुंचे और एक निजी अस्पताल में बेटे को भर्ती कराया।

 

Trending Videos
father ran 18 kM s to take his son to hospital helicopter could not fly due to bad weather in Mussoorie
मसूरी-दून मार्ग बंद होने से बढ़ी मुश्किलें - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

मसूरी में फंसे 12 मरीजों को उपचार के लिए भेजा दूनमसूरी-दून मार्ग बंद होने के कारण शहर में फंसे 12 स्थानीय मरीजों को उनके परिजनों के साथ उपचार के लिए बुधवार को देहरादून भेजा गया। इससे पहले सभी को हेली सेवा के माध्यम से भेजा जाना था लेकिन मौसम खराब होने के कारण हेलिकॉप्टर उड़ नहीं पाया। इसके बाद तीन एंबुलेंस और दो निजी वाहनों से मरीजों को रवाना किया गया। भाजपा मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने बताया कि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के निर्देश पर मसूरी में फंसे 12 स्थानीय लोगों इसमें एक डेढ़ साल का बच्चा जो बहुत गंभीर था को दून भेजा गया। इनमें दो मरीज जिनकी सर्जरी होनी है और नौ अन्य लोगों का डायलिसिस होना है। मरीजों को पहले देहरादून के शिव मंदिर तक भेजा गया। यहां सड़क बंद होने से दूसरी एंबुलेंस सेवा उपलब्ध कराई गई।

विज्ञापन
विज्ञापन
father ran 18 kM s to take his son to hospital helicopter could not fly due to bad weather in Mussoorie
दून-मसूरी मार्ग के कई जगह पूरी तरह हुआ तबाह, पहाड़ काटकर बनाई जा रही नई सड़क - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

मसूरी मार्ग को जल्द खोलने का प्रयास, डायवर्जन आज भी रहेगा जारी
देहरादून में आपदा के बाद यातायात व्यवस्था सामान्य होने में समय लगेगा। फिलहाल मसूरी मार्ग का यातायात सामान्य करने का प्रयास किया जा रहा है। बृहस्पतिवार को भी शहर में कई मार्गों पर यातायात डायवर्जन जारी रहेगा। एसपी (यातायात) लोकजीत सिंह ने बताया कि प्रशासन मसूरी मार्ग को जल्द से जल्द खोलने के लिए प्रयासरत है। जब तक यह मार्ग नहीं खुलता तब तक मसूरी की ओर आने-जाने वाले सभी वाहन बंद रहेंगे। इसके अलावा आपदा के बाद से देहरादून के कुछ प्रमुख मार्गों के लिए डायवर्जन प्लान लागू है और इसे तब तक जारी रखा जाएगा जब तक कि सभी मार्ग सामान्य नहीं हो जाते।

father ran 18 kM s to take his son to hospital helicopter could not fly due to bad weather in Mussoorie
बीमारों को अस्पताल पहुंचाना हुआ मुश्किल - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

ये है डायवर्जन प्लान

- विकासनगर से देहरादून आने वाले वाहनों को धूलकोट तिराहा से सिंघनीवाला तिराहा और नया गांव होते हुए शहर में प्रवेश करने दिया जाएगा।

- भाउवाला, सुद्धोवाला और झाझरा से देहरादून आने वाला यातायात बालाजी धाम से डायवर्ट होकर बड़ोवाला होते हुए प्रेमनगर, आईएसबीटी और देहरादून शहर में जाएगा। वापसी का रास्ता भी यही रहेगा।

- विकासनगर, सहसपुर, झाझरा व सेलाकुई जाने वाले वाहन रांघडवाला तिराहा से बड़ोवाला होते हुए सिंघनीवाला तिराहा और धूलकोट के रास्ते आगे बढ़ेंगे।

- हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़ और पांवटा साहिब की ओर जाने वाले वाहन सेंट ज्यूड चौक से बड़ोवाला होते हुए विकासनगर के रास्ते आगे जा सकते हैं।

- सहारनपुर और नेपाली फार्म से देहरादून या ऋषिकेश आने-जाने वाले वाहनों के लिए सामान्य मार्ग खुला रहेगा। यातायात पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे इन डायवर्जन योजनाओं का पालन करें।

 

विज्ञापन
father ran 18 kM s to take his son to hospital helicopter could not fly due to bad weather in Mussoorie
दून मसूरी मार्ग कोल्हूखेत के निकट बरसाती झरने से हुई भारी तबाही - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

आपदा प्रभावित गांवों में हेलिकॉप्टर से पहुंचाया 700 किलोग्राम राशन

आपदा के बाद प्रभावित गांवों में लोगों के सामने खाने का भी संकट आ गया मगर रास्ता बंद होने से प्रशासन मदद को भी नहीं पहुंच पा रहा था। ऐसे में प्रशासन ने मालदेवता क्षेत्र के कई गांवों में हेलिकॉप्टर से 700 किलोग्राम राशन पहुंचाया। इन्हें पैकेट में बांधकर 60 परिवारों को मुहैया कराया गया। हेलिकॉप्टर के लिए दोपहर में शासन से अनुमति ली गई थी। दरअसल, मालदेवता क्षेत्र में अधिकतर गांव दुर्गम क्षेत्रों में हैं। यहीं पर सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। इन गांवों के संपर्क मार्ग ध्वस्त हो गए। कई जगह भारी मलबा मार्ग पर आया हुआ है। ऐसे में इलाके का दौरा करने के लिए प्रशासन के लोग तो पहुंच रहे थे लेकिन यहां पर जरूरी मदद मुहैया नहीं कराई जा रही थी।

 

 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed