सब्सक्राइब करें

UP: देहरादून में बारिश से तबाही... यूपी के इस गांव के छह मजदूरों की मौत, बचने के लिए बिजली के पोल पर चढ़ा युवक

अमर उजाला नेटवर्क, मुरादाबाद Published by: शाहरुख खान Updated Wed, 17 Sep 2025 12:53 PM IST
सार

मुरादाबाद के बिलारी के मुंडिया जैन गांव के रहने वाले छह मजदूरों की देहरादून में बारिश से हुई तबाही में मौत हो गई। जान गंवाने वालों में से तीन तो एक ही परिवार के हैं जबकि अन्य तीन गांव के अलग-अलग मोहल्लों के हैं।

विज्ञापन
UP News Laborers from Moradabad Die After Drowning in Dehradun River see photos
देहरादून में बारिश से तबाही - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
देहरादून में नदी में छह मजदूरों की डूबने से हुई मौत ने मुंडिया जैन गांव को झकझोर दिया है। शाम ढलते ही गम में डूबे इस गांव की गलियां सूनी पड़ गईं। कई घरों में चूल्हे नहीं जले। वहीं तीन मजदूर अभी भी लापता हैं। मंगलवार दोपहर बाद प्रशासन के माध्यम से मुंडिया जैन गांव में इस हादसे की खबर पहुंची तब अधिकतर ग्रामीण गांव मंदिर पर जमा हो गए और हादसे की सत्यता को लेकर जानकारी जुटाने में लग गए। 
loader


गांव के युवा दुर्घटना से संबंधित आई वीडियो अपने मोबाइल पर एक दूसरे को दिखाने लगे। हादसे की जानकारी हुई तो मंगलवार देर शाम तक रिश्तेदार मुंडिया जैन गांव में पहुंचते रहे। परिजनों को ग्रामीण यह कहकर और समझा बुझाकर शांत करते रहे कि अभी सभी जीवित हैं और देहरादून के अस्पताल में इलाज चल रहा है।
UP News Laborers from Moradabad Die After Drowning in Dehradun River see photos
देहरादून में बादल फटने से ट्रैक्टर सवार मुरादाबाद निवासी बहे - फोटो : वीडियो ग्रैब
जान गंवाने वालों में से तीन तो एक ही परिवार के हैं जबकि अन्य तीन गांव के अलग-अलग मोहल्लों के हैं। ऐसी स्थिति में पूरा मुंडिया जैन गांव शोक में डूब गया। शाम को छोटे बच्चे गांव की गलियों में घूमकर खेलने की बजाए अपने घरों में गुमसुम बैठे हुए नजर आए। गांव की कई महिलाओं से बात करने पर पता चला कि उन्होंने अपने घरों में शाम को खाना ही नहीं बनाया है। वहीं मुड़िया जैन गांव निवासी विक्रम, अर्जुन, आकाश, विशाल, मनोज और दीपक आदि भी देहरादून के पास रहकर काम करते थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
UP News Laborers from Moradabad Die After Drowning in Dehradun River see photos
देहरादून में बादल फटने से ट्रैक्टर सवार मुरादाबाद निवासी बहे - फोटो : वीडियो ग्रैब
अपने-अपने परिवार के साथ परवल में ही रहते थे मजदूर 
उत्तराखंड के देहरादून में मुंडिया जैन गांव निवासी सभी मजदूर अपने परिवार की गुजर बसर का मुख्य सहारा थे। हादसे के समय मदन के साथ ही उनकी पत्नी सुंदरी लापता है। मदन के तीन बेटे और एक बेटी है। नरेश के परिवार में पत्नी सावित्री के अलावा तीन बेटियां और एक बेटा है। 

 
UP News Laborers from Moradabad Die After Drowning in Dehradun River see photos
देहरादून में बादल फटने से ट्रैक्टर सवार मुरादाबाद निवासी बहे - फोटो : वीडियो ग्रैब
हरचरन के साथ हादसे में उनकी पत्नी सोमवती और बहू रीना की भी मौत हुई है। हरचरन के पांच बेटे और तीन बेटियां हैं जबकि रीना का एक बेटा और एक बेटी है। किरन के पति अमरपाल इस हादसे में चोटिल होकर अस्पताल में भर्ती हैं। 

 
विज्ञापन
UP News Laborers from Moradabad Die After Drowning in Dehradun River see photos
देहरादून में बादल फटने से ट्रैक्टर सवार मुरादाबाद निवासी बहे - फोटो : वीडियो ग्रैब
हादसे ने छीन लीं हरचरन के परिवार की खुशियां
बिलारी में देहरादून नदी बाढ़ हादसे ने मुंडिया जैन गांव निवासी मजदूर हरचरन के परिवार की तो सभी खुशियां छीन लीं। हादसे में सर्वाधिक नुकसान इसी परिवार का हुआ है। हरचरन और उसकी पत्नी सोमवती व पुत्रवधु रीना की जहां मौत हो चुकी हैं 

 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed