{"_id":"681bc9fafbd8831ac8091f07","slug":"dehradun-police-on-alert-451-people-challaned-115-suspects-questioned-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dehradun : पुलिस अलर्ट, 451 लोगों के चालान और 115 संदिग्धों से पूछताछ; शहर से गांव तक चलाया गया सत्यापन अभियान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dehradun : पुलिस अलर्ट, 451 लोगों के चालान और 115 संदिग्धों से पूछताछ; शहर से गांव तक चलाया गया सत्यापन अभियान
अमर उजाला नेटवर्क, देहरादून
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Thu, 08 May 2025 02:30 AM IST
विज्ञापन
सार
इस दौरान 451 लोगों के किराएदार, नौकरों और मजदूरों के सत्यापन न कराने चालान किए गए। इसके अलावा 115 संदिग्ध लोगों को थाने चौकी लाकर पूछताछ की गई।

उत्तराखंड पुलिस अलर्ट...
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
ऑपरेशन सिंदूर के बाद केंद्र सरकार के निर्देश पर पुलिस ने शहर और देहात क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया गया। इस दौरान 451 लोगों के किराएदार, नौकरों और मजदूरों के सत्यापन न कराने चालान किए गए। इसके अलावा 115 संदिग्ध लोगों को थाने चौकी लाकर पूछताछ की गई।
विज्ञापन
Trending Videos
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद सरकार की ओर से अलर्ट रहने के निर्देश मिले थे। इसके बाद ही पुलिस फोर्स को शहर और देहात क्षेत्र में सत्यापन अभियान में लगाया गया। इस दौरान दो हजार से अधिक लोगों का सत्यापन किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सत्यापन न कराने वाले लोगों के चालान किएग। इसके साथ ही संदिग्ध लोगों को थाने चौकी लाकर पूछताछ की गई। पुलिस ने अर्द्धसैनिक बलों के साथ मिलकर भी शहर के कई इलाकों में गश्त की। हालात पर नजर रखते हुए पुलिस हर वक्त अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।
यह हुई कार्रवाई
- सत्यापन किये गये व्यक्तियों की संख्या - 2117
- 83 पुलिस एक्ट में किये गये चालान- 316
- 83 पुलिस एक्ट में जुर्माना - 31 लाख 60 हजार रुपये
- 81 पुलिस एक्ट में चालानों की संख्या- 135
- 81 पुलिस एक्ट में जुर्माना - 33750 हजार रुपये
- थाने पर लाए गए संदिग्ध व्यक्ति - 115
कमेंट
कमेंट X