सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Dharmendra Death Hee Main memories with Dehradun In 1990 When fans flocked FRI closed the Botanical Garden

Dharmendra: देहरादून से जुड़ी ही मैन की यादें...जब प्रशंसक उमड़े तो FRI ने बंद कर दिया था बॉटेनिकल गार्डन

रुद्रेश कुमार, अमर उजाला, देहरादून Published by: अलका त्यागी Updated Tue, 25 Nov 2025 02:45 AM IST
सार

1990 में फिल्म फरिश्ते की शूटिंग चल रही थी। इसमें धर्मेंद्र भी एफआरआई में आएंगे यह खबर अखबारों में छप गई। खबर पढ़कर धर्मेंद्र के 25 से 30 हजार प्रशंसक एफआरआई में पहुंच गए।

विज्ञापन
Dharmendra Death Hee Main memories with Dehradun In 1990 When fans flocked FRI closed the Botanical Garden
धर्मेंद्र - फोटो : X
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बॉलीवुड के ही मैन धर्मेंद्र की देहरादून से भी खूब यादें जुड़ी हैं। एक बार तो ऐसा हुआ कि एफआरआई को ही अपना दस्तूर बदलना पड़ गया था। एकाएक यहां के बॉटेनिकल गार्डन को आम लोगों के लिए बंद करना पड़ा।

Trending Videos


हुआ यूं कि 1990 में फिल्म फरिश्ते की शूटिंग चल रही थी। इसमें धर्मेंद्र भी एफआरआई में आएंगे यह खबर अखबारों में छप गई। खबर पढ़कर धर्मेंद्र के 25 से 30 हजार प्रशंसक एफआरआई में पहुंच गए। धर्मेंद्र तो यहां नहीं आए लेकिन प्रशंसकों की इस भीड़ ने बॉटेनिकल गार्डन को नुकसान पहुंचा दिया। इसके बाद एफआरआई ने इस गार्डन को आम लोगों के लिए बंद कर दिया और फिर मुख्य परिसर में भी आम लोगों का आना नियंत्रित कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन


अभिनेता और पत्रकार सतीश शर्मा ने बताया कि इससे पहले एफआरआई सभी के लिए खुला रहता था। उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र 1960 के दशक में अपनी दो फिल्मों की शूटिंग के लिए देहरादून आए थे। इनमें 1962 में आदमी और इंसान का गाना जागेगा इंसान... उस वक्त निर्माणाधीन डाकपत्थर बैराज पर फिल्माया गया था। इसके बाद 1967 में अभिनेत्री नूतन के साथ दुल्हन एक रात की फिल्म की शूटिंग के लिए कई दिन देहरादून रहे थे। फिल्म आदमी और इंसान निर्देशक यश चोपड़ा की पहली फिल्म थी। इस फिल्म में फिरोज खान और धर्मेंद्र मुख्य भूमिका में थे। इनमें धर्मेंद्र एक डाम इंजीनियर की भूमिका में होते हैं।

Dharmendra Life Mantra: क्या 89 वर्षीय धर्मेंद्र जेन-जी की भी प्रेरणा? उनका बेशकीमती मंत्र को पढ़ खुद तय करें

सतीश शर्मा बताते हैं कि इस फिल्म की शूटिंग के किस्से उन्होंने अपने पिता से सुने थे। धर्मेंद्र की इस यादगार फिल्म का गाना जागेगा इंसान... डाकपत्थर बैराज पर फिल्माया गया था। इसके अलावा बहुत से अन्य सीन भी इसी बैराज पर निर्माण से संबंधित फिल्माए गए थे। उस वक्त डाकपत्थर बैराज का निर्माण चल रहा था। ऐसे में इस जगह को शूटिंग के लिए मुफीद मानते हुए पूरी टीम यहां आई थी। आज भी डाकपत्थर बैराज पर इस फिल्म की मार्किंग है जिसे देखने के लिए लोग यहां आते हैं।

मैंने इतना हैंडसम व्यक्ति आजतक नहीं देखा : नागलिया
प्रभात सिनेमा के स्वामी दीपक नागलिया धर्मेंद्र को याद करते हुए कहते हैं कि 1967 में धर्मेंद्र दुल्हन एक रात की फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में देहरादून आए थे। इस दौरान उनके घर पर पार्टी आयोजित की गई। पार्टी में धर्मेंद्र आए थे। नागलिया बताते हैं कि उस वक्त वे 15 वर्ष के थे। आज भी वह रात मैं नहीं भूलता हूं। मैं एकटक उन्हें देख रहा था। इतना हैंडसम व्यक्ति मैंने आज तक नहीं देखा है। धर्मेंद्र दो दिनों तक लगातार पार्टी में उनके घर आए। दीपक नागलिया कपूर परिवार के भी काफी नजदीकी रहे हैं। वह यहां पर करीना कपूर के स्थानीय अभिभावक भी रहे हैं। उस वक्त करीना कपूर यहां व्हेल्म्स गर्ल्स स्कूल में पढ़ाई कर रही थीं।

जब अपने ब्रांड के साथ अकेले बैठ गए धर्मेंद्र
नागलिया बताते हैं कि उनके घर पार्टी में जब धर्मेंद्र आए तो उनका पसंदीदा ब्रांड भी रखा गया था। सभी लोग आपस में बातचीत कर रहे थे। धर्मेंद्र अपने ब्रांड के साथ अकेले बैठ गए और रात के 12 बजे तक पार्टी करते रहे। अगले दिन जब वह यहां आए तो फिर से उन्होंने यही रूटीन अपनाया। सभी लोग डिनर खत्म कर चले गए और धर्मेंद्र सबसे बाद में पार्टी से वापस लौटे थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed