{"_id":"692545260edeaef53f0335cb","slug":"uttarakhand-news-so-far-565-teachers-have-been-recruited-in-the-state-through-the-disability-quota-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"उत्तराखंड: राज्य गठन से अब तक प्रदेश में दिव्यांगता कोटे से हुई 565 शिक्षक भर्ती, न्यायालय ने मांगी जानकारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
उत्तराखंड: राज्य गठन से अब तक प्रदेश में दिव्यांगता कोटे से हुई 565 शिक्षक भर्ती, न्यायालय ने मांगी जानकारी
अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून
Published by: रेनू सकलानी
Updated Tue, 25 Nov 2025 11:30 AM IST
सार
राज्य गठन से अब तक प्रदेश में दिव्यांगता कोटे से 565 शिक्षक भर्ती हुई। प्रवक्ता और एलटी संवर्ग में करीब 565 शिक्षक दिव्यांगता कोटे से भर्ती हुए हैं।
विज्ञापन
शिक्षक
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
राज्य गठन से लेकर अब तक प्रदेश में दिव्यांगता कोटे से 365 सहायक अध्यापक एलटी और 200 प्रवक्ता भर्ती हुए। इसके अलावा कई शिक्षक प्रारंभिक शिक्षा में इस कोटे से भर्ती हुए हैं। न्यायालय आयुक्त दिव्यांगजन ने न सिर्फ गलत प्रमाणपत्र के आधार पर भर्ती हुए शिक्षकों के बारे में जानकारी मांगी है बल्कि यह भी जानकारी मांगी है कि राज्य गठन से लेकर अब तक कितने शिक्षक दिव्यांगता कोटे से भर्ती हुए हैं।
Trending Videos
ये भी पढ़ें...सावधान: चुनाव आयोग के एसआईआर के नाम पर ठगी शुरू, उत्तराखंड में कई लोगों के पास आ चुके हैं OTP, ऐसे करें चेक
विज्ञापन
विज्ञापन
माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ.मुकुल कुमार सती के मुताबिक प्रवक्ता और एलटी संवर्ग में करीब 565 शिक्षक दिव्यांगता कोटे से भर्ती हुए हैं। प्रारंभिक शिक्षा में भी कई शिक्षक दिव्यांगता कोटे से भर्ती हुए हैं। इन शिक्षकों की संख्या के बारे में जानकारी मांगने के लिए प्रारंभिक शिक्षा निदेशक अजय कुमार नौडियाल से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।