{"_id":"6925471af14b99f55b04a727","slug":"two-lakh-post-office-account-holders-are-out-of-the-scope-of-gst-dehradun-uttarakhand-news-in-hindi-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarakhand: डाकघर के दो लाख खाताधारक जीएसटी के दायरे से बाहर, दो महीने पहले सरकार ने दरों को था घटाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarakhand: डाकघर के दो लाख खाताधारक जीएसटी के दायरे से बाहर, दो महीने पहले सरकार ने दरों को था घटाया
इशिता रस्तोगी, संवाद न्यूज एजेंसी, देहरादून
Published by: रेनू सकलानी
Updated Tue, 25 Nov 2025 01:42 PM IST
सार
डाकघरों में पीएलआई में 59 हजार और आरपीएलआई में 1.48 लाख खाता धारक हैं। पहले पाॅलिसी का प्रीमियम जमा कराते हुए खाताधारकों को 4.5 प्रतिशत प्रीमियम टैक्स और पॉलिसी के नवीनीकरण पर 2.25 प्रतिशत जीएसटी भी चुकाना पड़ता था। यह टैक्स सितंबर से पूरी तरह हटा दिया गया है।
विज्ञापन
- फोटो : Istock
विज्ञापन
विस्तार
दो महीने पहले सरकार की ओर से बचत उत्सव के तहत जीएसटी की दरों को घटाया गया था। इसके तहत डाकघर की पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस(पीएलआई) और ग्रामीण पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस (आरपीएलआई) की प्रीमियम को जीएसटी के दायरे से बाहर किया गया। ऐसे में प्रदेश के करीब दो लाख खाताधारकों को इसका लाभ मिल रहा है।
Trending Videos
ये भी पढ़ें...सावधान: चुनाव आयोग के एसआईआर के नाम पर ठगी शुरू, उत्तराखंड में कई लोगों के पास आ चुके हैं OTP, ऐसे करें चेक
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रदेशभर के डाकघरों में पीएलआई में 59 हजार और आरपीएलआई में 1.48 लाख खाता धारक हैं। पहले पाॅलिसी का प्रीमियम जमा कराते हुए खाताधारकों को 4.5 प्रतिशत प्रीमियम टैक्स और पॉलिसी के नवीनीकरण पर 2.25 प्रतिशत जीएसटी भी चुकाना पड़ता था। यह टैक्स सितंबर से पूरी तरह हटा दिया गया है। इससे पाॅलिसीधारकों को सीधा वित्तीय लाभ मिल रहा है।