{"_id":"69253e8f05f26275c606c12c","slug":"badrinath-dham-doors-closed-today-for-winter-season-now-worship-will-be-held-in-narsingh-temple-for-six-months-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Badrinath: शीतकाल के लिए आज बंद किए जाएंगे धाम के कपाट, फूलों से सजा मंदिर, पांच हजार श्रद्धालु रहेंगे मौजूद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Badrinath: शीतकाल के लिए आज बंद किए जाएंगे धाम के कपाट, फूलों से सजा मंदिर, पांच हजार श्रद्धालु रहेंगे मौजूद
संवाद न्यूज एजेंसी, बदरीनाथ (चमोली)
Published by: रेनू सकलानी
Updated Tue, 25 Nov 2025 11:10 AM IST
सार
भगवान बदरीनाथ के कपाट आज बंद होंगे। चारधाम के शीतकालीन पूजा स्थलों के तहत भगवान केदारनाथ की पूजा ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ, बदरीनाथ की पूजा पांडुकेश्वर (योगध्यान बद्री मंदिर), गंगोत्री स्थित मां गंगा की पूजा मुखबा में और यमुनोत्री स्थित मां यमुनोत्री की पूजा-अर्चना खरसाली में होगी।
विज्ञापन
बदरीनाथ मंदिर
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए आज बंद कर दिए जाएंगे। इससे पहले सोमवार को बदरीनाथ मंदिर में पंच पूजाओं के तहत माता लक्ष्मी मंदिर में कढ़ाई भोग का आयोजन किया गया। बदरीनाथ के मुख्य पुजारी अमरनाथ नंबूदरी ने माता लक्ष्मी को बदरीनाथ गर्भगृह में विराजमान होने के लिए आमंत्रण दिया।
Trending Videos
आज मंगलवार को 2 बजकर 56 मिनट पर बदरीनाथ मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए जाएंगे। मंदिर को करीब दस क्विंटल फूलों से सजाया गया है। 21 नवंबर से बदरीनाथ धाम में पंच पूजाएं शुरू हो गई थीं। गणेश मंदिर, आदि केदारेश्वर व आदि गुरु शंकराचार्य गद्दी स्थल के कपाट बंद होने के बाद मंदिर में वेद ऋचाओं का वाचन भी बंद हो गया है। सोमवार को माता लक्ष्मी मंदिर में विशेष पूजाएं आयोजित की गईं।
विज्ञापन
विज्ञापन
रावल (मुख्य पुजारी) ने माता लक्ष्मी मंदिर में जाकर उन्हें बदरीनाथ गर्भगृह में विराजमान होने के लिए आमंत्रण दिया। बदरीनाथ मंदिर के कपाट खुलने के बाद छह माह तक माता लक्ष्मी मंदिर परिक्रमा स्थल पर स्थित मंदिर में विराजमान रहती हैं।
ये भी पढे़ं...सावधान: चुनाव आयोग के एसआईआर के नाम पर ठगी शुरू, उत्तराखंड में कई लोगों के पास आ चुके हैं OTP, ऐसे करें चेक
अब शीतकाल के लिए 25 नवंबर को दोपहर दो बजकर 56 मिनट पर बदरीनाथ मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाएंगे। कपाट बंद होने के मौके पर बदरीनाथ मंदिर को करीब दस क्विंटल फूलों से सजाया गया है। कपाट बंद होने के मौके पर बदरीनाथ मंदिर में 5000 से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है।