{"_id":"6947f5d3e2170142420387fb","slug":"directorate-of-education-summoned-details-of-non-government-schools-dehradun-news-c-5-drn1043-861435-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dehradun News: शिक्षा निदेशालय ने अशासकीय स्कूलों का ब्योरा किया तलब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dehradun News: शिक्षा निदेशालय ने अशासकीय स्कूलों का ब्योरा किया तलब
विज्ञापन
विज्ञापन
- सृजित, कार्यरत और खाली पदों की मांगी जानकारी
अमर उजाला ब्यूरो
देहरादून। शिक्षा निदेशालय ने अशासकीय स्कूलों का ब्योरा तलब किया है। मंडलीय अपर निदेशकों के माध्यम से इन स्कूलों में शिक्षकों, कर्मचारियों के सृजित, कार्यरत और खाली पदों की जानकारी मांगी गई है।
उप निदेशक माध्यमिक शिक्षा जेपी काला ने मंडलीय अपर निदेशकों को लिखे पत्र में कहा, वित्तीय वर्ष 2026-27 के आय-व्ययक निर्माण के लिए एक अप्रैल 2025 की स्थिति के अनुसार अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में सृजित, कार्यरत एवं खाली पदों का ब्योरा तय प्रारूप पर निदेशालय को उपलब्ध कराएं। हर स्कूल में सृजित पदों की अनिवार्य समीक्षा के साथ ही विवरण का मिलान भी कर लिया जाए। स्कूलों को पूर्ण और टोकन अनुदान को लेकर भी तय प्रारूप पर एक सप्ताह के भीतर सूचना दी जाए।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
देहरादून। शिक्षा निदेशालय ने अशासकीय स्कूलों का ब्योरा तलब किया है। मंडलीय अपर निदेशकों के माध्यम से इन स्कूलों में शिक्षकों, कर्मचारियों के सृजित, कार्यरत और खाली पदों की जानकारी मांगी गई है।
उप निदेशक माध्यमिक शिक्षा जेपी काला ने मंडलीय अपर निदेशकों को लिखे पत्र में कहा, वित्तीय वर्ष 2026-27 के आय-व्ययक निर्माण के लिए एक अप्रैल 2025 की स्थिति के अनुसार अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में सृजित, कार्यरत एवं खाली पदों का ब्योरा तय प्रारूप पर निदेशालय को उपलब्ध कराएं। हर स्कूल में सृजित पदों की अनिवार्य समीक्षा के साथ ही विवरण का मिलान भी कर लिया जाए। स्कूलों को पूर्ण और टोकन अनुदान को लेकर भी तय प्रारूप पर एक सप्ताह के भीतर सूचना दी जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X