{"_id":"691e315ae914e3325304f4aa","slug":"disaster-rs-300-crore-released-for-reconstruction-works-dehradun-news-c-5-hld1006-838148-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"आपदा : पुनर्निर्माण कार्यों के लिए 300 करोड़ जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आपदा : पुनर्निर्माण कार्यों के लिए 300 करोड़ जारी
विज्ञापन
विज्ञापन
देहरादून। आपदा प्रबंधन विभाग ने आपदा से हुए नुकसान के बाद पुनर्निर्माण आदि कामों के लिए 300 करोड़ विभागों और जिलों को दिए हैं। इसके साथ ही जिलों के अधिकारियों को जेसीबी संचालक समेत अन्य किसी का बकाया हो, उसका भुगतान इसी महीने में करने को कहा गया है।
आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों के अनुसार मानसून से पूर्व आपदा से निपटने के लिए ट्रेनिंग, औजार खरीदने आदि के लिए विभागों और जिलों को करीब 230 करोड़ दिया गया था। मानसून के बाद पुनर्निर्माण के कार्याें के लिए 300 करोड़ से अधिक की और राशि जारी की गई है। सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विनोद कुमार सुमन कहते हैं कि इस अब तक 530.66 करोड़ जिलों और विभागों को दिए जा चुके हैं। इसमें जिलों को 285.99 करोड़ और 244.67 करोड़ विभागों को दिए गए हैं। जिले और विभाग कार्याें के लिए डिमांड कर रहे हैं, उनको राशि जारी की जा रही है। इसके साथ ही जिलों को जेसीबी संचालक, कांट्रेक्टरों के भी देयक हैं, उनका भुगतान इसी माह में करने को कहा गया है।
Trending Videos
आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों के अनुसार मानसून से पूर्व आपदा से निपटने के लिए ट्रेनिंग, औजार खरीदने आदि के लिए विभागों और जिलों को करीब 230 करोड़ दिया गया था। मानसून के बाद पुनर्निर्माण के कार्याें के लिए 300 करोड़ से अधिक की और राशि जारी की गई है। सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विनोद कुमार सुमन कहते हैं कि इस अब तक 530.66 करोड़ जिलों और विभागों को दिए जा चुके हैं। इसमें जिलों को 285.99 करोड़ और 244.67 करोड़ विभागों को दिए गए हैं। जिले और विभाग कार्याें के लिए डिमांड कर रहे हैं, उनको राशि जारी की जा रही है। इसके साथ ही जिलों को जेसीबी संचालक, कांट्रेक्टरों के भी देयक हैं, उनका भुगतान इसी माह में करने को कहा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन