{"_id":"691e04a171671eb8540a82ba","slug":"mussoorie-news-thar-going-to-kempty-lost-control-and-fell-off-road-three-people-from-pilibhit-were-on-board-2025-11-19","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Mussoorie: कैंपटी जा रही थार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिरी, पीलीभीत के तीन लोग थे सवार, वीडियो","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mussoorie: कैंपटी जा रही थार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिरी, पीलीभीत के तीन लोग थे सवार, वीडियो
संवाद न्यूज एजेंसी, मसूरी
Published by: अलका त्यागी
Updated Wed, 19 Nov 2025 11:34 PM IST
सार
मसूरी से कैंपटी जा रही थार लेकमिस्ट बैंड के पास ऊपर की सड़क से नीचे की सड़क पर गिर गई। हादसे में तीन लोग घायल हो गए।
विज्ञापन
सड़क से नीचे गिरी थार
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
कैंपटी जा रही एक थार ऊपर से नीचे सड़क पर गिर गई। कार में पीलीभीत के तीन लोग सवार थे। तीनों लोग घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही कैंपटी थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और घटना में घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।
Trending Videos
Vikasnagar: डाकपत्थर से विकासनगर आ रही कार शक्तिनहर में गिरी, तीनों सवारियों ने तैरकर बचाई अपनी जान, गाड़ी बही
विज्ञापन
विज्ञापन
थानाध्यक्ष कैंपटी योगेंद्र सिंह गुसाईं ने बताया कि मसूरी से कैंपटी जा रहे थार सवार लेकमिस्ट बैंड के पास ऊपर की सड़क से नीचे की सड़क पर गिर गए। थार में सवार अखिलेश , मनोज और शगुन गुप्ता जहानाबाद को चोट आई है। तीनों को उपचार के लिए मसूरी अस्पताल भेजा गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि तेज स्पीड में ओवरटेक के दौरान हादसा हुआ है।