{"_id":"691dfcf736a8817620052ca8","slug":"vikasnagar-accident-car-coming-from-dakpathar-fell-into-shakti-nahar-three-people-save-their-life-to-swimming-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Vikasnagar: डाकपत्थर से विकासनगर आ रही कार शक्तिनहर में गिरी, तीनों सवारियों ने तैरकर बचाई अपनी जान, गाड़ी बही","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Vikasnagar: डाकपत्थर से विकासनगर आ रही कार शक्तिनहर में गिरी, तीनों सवारियों ने तैरकर बचाई अपनी जान, गाड़ी बही
संवाद न्यूज एजेंसी, विकासनगर(देहरादून)
Published by: अलका त्यागी
Updated Wed, 19 Nov 2025 10:56 PM IST
सार
कार में तीन लोग सवार थे। डाकपत्थर डिग्री कॉलेज के सामने झूलापुल के पास कार अनियंत्रित होकर शक्ति नहर में जा गिरी। इस दौरान तीनों युवकों ने तैरकर जान बचाई।
विज्ञापन
शक्ति नहर में गिरी कार
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
विकासनगर में बुधवार देर शाम हादसा हो गया। डाकपत्थर की ओर से विकासनगर आ रही एक कार झूलापुल के पास अनियंत्रित होकर शक्तिनहर में गिर गई। कार में चालक समेत तीन लोग सवार थे। तीनों लोग तैर कर नहर से बाहर आ गए। वहीं, कार नदी में बहकर लापता हो गई।
Trending Videos
कोतवाली प्रभारी विनोद गुसाईं ने बताया कि डाकपत्थर डिग्री कॉलेज के सामने झूलापुल के पास एक कार के शक्तिनहर में गिरने की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची। कार में डॉक्टरगंज के पुल नंबर एक निवासी शाहरुख, खादर बस्ती निवासी भीम और विकासनगर निवासी विशू सवार थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
Chamoli: हेलंग उर्गम मोटर मार्ग पर हादसा, बरात से लौट रहा वाहन खाई में गिरा, दो लोगों की मौत, तीन गंभीर घायल
तीनों लोग तैर कर नहर से बाहर आ गए थे। कार नहर में बह गई। तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन अभी कार नहीं मिली। बृहस्पतिवार सुबह फिर से अभियान चलाया जाएगा। कार सवारों ने बताया कि कार अचानक अनियंत्रित हो गई थी। घटना की जांच की जा रही है।