{"_id":"68bfc746bad113a6ed0ea5f4","slug":"dussehra-2025-preparations-begin-in-dehradun-ravana-will-be-adorned-with-costumes-brought-from-assam-2025-09-09","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Dussehra 2025: देहरादून में दशहरे की तैयारियां शुरू, असम से आए परिधानों से सजेगा रावण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dussehra 2025: देहरादून में दशहरे की तैयारियां शुरू, असम से आए परिधानों से सजेगा रावण
संवाद न्यूज एजेंसी, देहरादून
Published by: अलका त्यागी
Updated Tue, 09 Sep 2025 11:54 AM IST
विज्ञापन
सार
Dussehra 2025: दशहरे से कई दिन पहले ही रावत के पुतले बनाने शुरू कर दिए जाते हैं। इसके लिए इस बार खास सूरत से वेशभूषा मंगाई गई है।

दशहरे की तैयारी
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
दशहरे के लिए दून में तैयारी शुरू हो चुकी है। कारीगरों ने रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतलों को बनाना भी शुरू कर दिया है। इस बार दून में रावण सूरत की वेशभूषा में सजा दिखेगा। कारीगरों ने रावण के लिए सूरत से वेशभूषा मंगाई है।गणेश उत्सव के बाद अब बाजार में नवरात्र और दशहरे की तैयारी शुरू हो गई हैं। इसके चलते रावण के पुतले बनाने का काम भी शुरू हो गया है।

Trending Videos
पटेलनगर में 25 साल से मुजफ्फरनगर के कारीगर शालू अपने अन्य साथियों के साथ रावण के पुतले बनाने का काम कर रहे हैं। इस बार भी चार सितंबर से उन्होंने रावण के पुतले बनाने का काम शुरू कर दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
शालू ने बताया कि दशहरे से कई दिन पहले ही रावत के पुतले बनाने शुरू कर दिए जाते हैं। इसके लिए इस बार खास सूरत से वेशभूषा मंगाई गई है। वह 25 से लेकर 60 फीट तक के पुतले तैयार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि रावण के पुतले तैयार करने में 25 हजार से एक लाख तक की लागत आती है।
Uttarakhand Weather: पहाड़ों में तेज दौर की बारिश का येलो अलर्ट, आने वाले दिनों में ऐसा रहेगा मौसम
असम के बांस से तैयार हो रहा रावण
दून में रावण के पुतले को तैयार करने में आसाम के बांस का प्रयोग किया जा रहा है। कारीगर शालू ने बताया कि कई दिन पहले ही आसाम से बांस मंगाया जाता है। इस बार बांस भी 20 प्रतिशत तक महंगा मिला।