सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   CM Pushkar Singh Dhami inaugurated Dehradun Bengaluru Flight of Air India Express from jollygrant Airport

Dehradun: देहरादून से बंगलूरू के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान शुरू, सीएम धामी ने किया विधिवत शुभारंभ

अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून Published by: अलका त्यागी Updated Mon, 15 Sep 2025 05:21 PM IST
सार

सीएम ने कहा कि देहरादून से एअर इंडिया एक्सप्रेस सेवाओं की शुरुआत हमारे राज्य में नागरिक उड्डयन के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

विज्ञापन
CM Pushkar Singh Dhami inaugurated Dehradun Bengaluru Flight of Air India Express from jollygrant Airport
फ्लाइट का शुभारंभ करते सीएम धामी - फोटो : उत्तराखंड सूचना विभाग
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एअर इंडिया एक्सप्रेस ने देहरादून से बंगलूरू के लिए सीधी हवाई उड़ान शुरू कर दी है। सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून एयरपोर्ट पर हवाई सेवा का फ्लैग ऑफ किया। सीएम ने कहा कि हवाई कनेक्टिविटी के विस्तार से पर्यटन व रोजगार को नया आयाम मिलेगा। साथ ही व्यापार और निवेश के अवसरों को बढ़ावा मिलेगा।

Trending Videos


मुख्यमंत्री ने कहा कि बंगलूरू के बीच सीधी हवाई सेवा उत्तराखंड के युवाओं, उद्यमियों, आईटी छात्रों व पर्यटकों के लिए बड़ी सुविधाजनक साबित होगी। प्रदेश सरकार ने बीते वर्षों में हवाई संपर्क को मजबूत करने के लिए नीति स्तर से लेकर अधोसंरचना तक कई बड़े फैसले लिए हैं। आज प्रदेश में पिथौरागढ़, चिन्यालीसौड़, गौचर, नैनीसैनी एयरपोर्ट को सक्रिय किया जा रहा है। वहीं, देहरादून एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तार का कार्य तेजी से चल रहा है, जो कुमाऊं क्षेत्र के लिए एक बड़ा परिवर्तनकारी कदम होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


एअर इंडिया एक्सप्रेस के प्रबंध निदेशक आलोक सिंह ने कहा कि देहरादून से बंगलूरू की पहली उड़ान देहरादून से 16:30 बजे रवाना हुई और 19:30 बजे बंगलुरु पहुंची। देहरादून से यात्री बंगलूरू के माध्यम से चेन्नई, गोवा, कोच्चि, कोझिकोड, मंगलुरु, उत्तरी गोवा, पुणे, रांची, तिरुवनंतपुरम, तिरुचिरापल्ली, विजयवाड़ा और विशाखापत्तनम समेत 18 गंतव्यों के लिए सुविधाजनक वन-स्टॉप कनेक्टिविटी का लाभ उठा सकते हैं।

Uttarakhand: मॉरीशस के प्रधानमंत्री चार दिवसीय दौरे के बाद लौटे, सीएम ने की मुलाकात, स्मृति स्वरूप दी भेंट
 

डेबिट व क्रेडिट कार्ड से टिकट बुक करने पर 600 रुपये तक छूट

एअर इंडिया एक्सप्रेस मोबाइल एप पर सीधे बुकिंग करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। जो यात्री सीधे बुकिंग करते हैं, वे प्रोमो कोड और बैंक आफर के साथ 20 प्रतिशत तक की छूट, एप और वेबसाइट पर नेट बैंकिंग भुगतान पर शून्य सुविधा शुल्क, छात्रों, वरिष्ठ नागरिकों और सशस्त्र बलों के कर्मियों के लिए विशेष छूट और गौर्मेयर मेनू से 50 प्रतिशत तक की छूट पर हॉट मील का प्री-बुक करने जैसे लाभ ले सकते हैं। इसके अलावा मास्टरकार्ड डेबिट और क्रेडिट कार्ड से बुकिंग से घरेलू उड़ानों पर 250 रुपये और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 600 रुपये की छूट मिलती है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed