सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Employees of the UP-NIDCO energy corporation will receive accident insurance coverage of 50 lakh rupees

Uttarakhand News: ऊर्जा निगम के उपनल कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर...मिलेगा 50 लाख का दुर्घटना बीमा

अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून Published by: अलका त्यागी Updated Tue, 09 Sep 2025 12:29 PM IST
विज्ञापन
सार

उपनल और पीएनबी के बीच पिछले साल सितंबर में अनुबंध हुआ था। इसके तहत उपनल कर्मचारियों के मानदेय खाते पीएनबी में खुलने पर उन्हें विभिन्न लाभ दिए जाएंगे।

Employees of the UP-NIDCO energy corporation will receive accident insurance coverage of 50 lakh rupees
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) में काम कर रहे उपनल कर्मचारियों को अब 50 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा का लाभ मिलेगा। इसके लिए उपनल के समझौते के तहत सभी कर्मचारियों के खाते पंजाब नेशनल बैंक में खुलवाए जा रहे हैं। बैंक उन्हें कई अन्य सुविधाएं भी देगा।

loader
Trending Videos


उपनल और पीएनबी के बीच पिछले साल सितंबर में अनुबंध हुआ था। इसके तहत उपनल कर्मचारियों के मानदेय खाते पीएनबी में खुलने पर उन्हें विभिन्न लाभ दिए जाएंगे। उपनल कर्मचारियों को पीएनबी की ओर से 50 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा दिया जाएगा, जिसकी एकमुश्त धनराशि मृतक के आश्रितों को प्रदान की जाएगी। एक वित्तीय वर्ष के अंतराल में कार्मिकों का उनके वेतन के हिसाब से 40 से 100 चेक लीफ की सुविधा बिना किसी शुल्क मिलेगी। दो से पांच आरटीजीएस, एनईएफटी या डिमांड ड्राफ्ट सालभर में निशुल्क बना सकेंगे। मकान, वाहन या व्यक्तिगत ऋण लेने पर बैंक प्रॉसेसिंग शुल्क में 50 प्रतिशत की छूट और बोनांजा ऑफर के तहत 100 प्रतिशत तक की छूट देगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


पीएनबी में खाते खुलने के बाद सभी उपनल कार्मिकों को माहवार वेतन मिलेगा। अगर दो माह से अधिक वेतन भुगतान किया गया तो तीसरे माह उस कर्मचारियों को दुर्घटना बीमा जैसे लाभ से वंचित किया जा सकता है। उपनल के माध्यम से जो पूर्व सैनिक काम कर रहे हैं, उन्हें पेंशन खाते पीएनबी में ट्रांसफर कराने पर पेंशन बीमा (रक्षक प्लस योजना) के तहत अनुमन्य लाभ मिलेंगे।

Dehradun: कार शोरूम की बाउंड्री वॉल तोड़कर अंदर घुसा तेज रफ्तार ट्रक, कई कारें हुईं क्षतिग्रस्त, वीडियो

यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार ने बताया कि उपनल के पत्र के आधार पर प्रक्रिया शुरू की गई है। उपनलकर्मियों के खाते पीएनबी में होने पर उन्हें कई लाभ मिलेंगे। यूपीसीएल के अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) डॉ. आरजे मलिक ने इस संबंध में सभी मुख्य अभियंता, महाप्रबंधक, अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंताओं को पत्र जारी कर दिया है।

वेतन के हिसाब से कर्मचारियों की श्रेणी
उपनल-पीएनबी के अनुबंध में वेतन के हिसाब से उपनल कर्मचारियों का श्रेणीकरण किया गया है। 10,000 से 25,000 रुपये वाले सिल्वर-25 श्रेणी, 25,001-50,000 रुपये वेतन वालों को गोल्ड-50, 50,001-1,00,000 रुपये वालों को प्रीमियम-100, 1,00,001-2,00,000 रुपये वालों को प्लेटिनम-200, 2,00,001 से ऊपर वालों को टाइटेनियम श्रेणी में रखा गया है। दुर्घटना बीमा तो सभी को मिलेगा, लेकिन श्रेणी के हिसाब से अन्य सेवाओं को बांट दिया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed