{"_id":"694638d8571a0c243f065df9","slug":"fire-broke-out-in-the-hotel-causing-chaos-and-panic-belongings-were-reduced-to-ashes-haridwar-news-in-hindi-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haridwar: होटल में आग लगने से मची अफरा तफरी, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया काबू, सामान जलकर राख","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haridwar: होटल में आग लगने से मची अफरा तफरी, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया काबू, सामान जलकर राख
संवाद न्यूज एजेंसी, हरिद्वार
Published by: रेनू सकलानी
Updated Sat, 20 Dec 2025 11:37 AM IST
सार
होटल में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर स्टेशन से दो फायर यूनिट तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना की गईं। मौके पर पहुंचने पर देखा गया कि छत पर बने अस्थायी किचन में भीषण आग लगी हुई थी और वहां रखे गैस सिलिंडरों के कारण खतरा और बढ़ गया था।
विज्ञापन
होटल में लगी आग
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
भूपतवाला क्षेत्र के सत्यम विहार कॉलोनी स्थित होटल गंगा सेरेनीटी में देर रात आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। आग होटल की छत पर बने अस्थायी किचन में लगी थी, जो देखते ही देखते फैलने लगी।
Trending Videos
अग्निशमन विभाग के मुताबिक, शुक्रवार की देर रात फायर स्टेशन मायापुर को होटल में आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही फायर स्टेशन से दो फायर यूनिट तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना की गईं। मौके पर पहुंचने पर देखा गया कि छत पर बने अस्थायी किचन में भीषण आग लगी हुई थी और वहां रखे गैस सिलिंडरों के कारण खतरा और बढ़ गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें...Dehradun: सीएम धामी ने किया अग्निवीर भर्ती प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण, ऐसे बढ़ाया युवाओं का हौसला
फायर कर्मियों ने काफी प्रयासों के बाद किचन में रखे तीन गैस सिलेंडरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जिससे संभावित विस्फोट और जनहानि को रोका जा सका। इसके बाद घंटों की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। आग की चपेट में आने से किचन में रखा सामान जलकर क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। एफएसओ बीरबल सिंह ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

कमेंट
कमेंट X