{"_id":"694657fdd1b9b805d60e57e1","slug":"cm-dhami-played-badminton-praised-uttarakhand-secretariat-badminton-club-initiative-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dehradun: सीएम धामी ने थामा रैकेट..फिट और फोकस्ड रहने का दिया संदेश...बैडमिंटन कोर्ट में दिखा अलग अंदाज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dehradun: सीएम धामी ने थामा रैकेट..फिट और फोकस्ड रहने का दिया संदेश...बैडमिंटन कोर्ट में दिखा अलग अंदाज
अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून
Published by: रेनू सकलानी
Updated Sat, 20 Dec 2025 02:03 PM IST
सार
उत्तराखंड सचिवालय बैंडमिंटन क्लब द्वारा आयोजित प्रतियोगिता का सीएम धामी ने शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अब हमारी देवभूमि खेलभूमि के तौर पर आगे बढ़ रही है। हम आने वाले समय में खेलों में अच्छा करेंगे।
विज्ञापन
बैंडमिंटन खेलते सीएम धामी
- फोटो : सूचना
विज्ञापन
विस्तार
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि शासकीय कार्यों की व्यस्तता के बीच कार्मिकों द्वारा खेल गतिविधियों को अपनाना बेहद जरूरी है। क्योंकि खेल जीवन में अनुशासन लाने के साथ-साथ तनाव को दूर करता है और शरीर को स्वस्थ रखता है। उन्होंने कहा कि निरोगी रहना मनुष्य की सबसे बड़ी पूंजी है और खेल इस दिशा में सबसे प्रभावी माध्यम है।
Trending Videos
शनिवार को बहुउद्देशीय क्रीड़ा हॉल, परेड ग्राउंड, देहरादून में उत्तराखण्ड सचिवालय बैडमिंटन क्लब द्वारा आयोजित 10वीं अन्तर्विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता–2025 का सीएम धामी ने शुभारम्भ किया। साथ ही उन्होंने यहां बैडमिंटन कोर्ट में बैडमिंटन भी खेला। मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि अन्तर्विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता भविष्य में भी अनवरत रूप से आगे बढ़ती रहेगी और कर्मचारियों-अधिकारियों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
युवा प्रतिभाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिले अवसर
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्वयं बैडमिंटन खेलकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन भी किया। प्रतियोगिता में राज्य के 42 विभागों के कर्मचारी एवं अधिकारी प्रतिभाग कर रहे हैं। सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड हर क्षेत्र में देश के सामने एक उदाहरण बनकर उभर रहा है।
ये भी पढे़ं...Dehradun: सीएम धामी ने किया अग्निवीर भर्ती प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण, ऐसे बढ़ाया युवाओं का हौसला
राज्य परिवर्तन की ओर अग्रसर है और नवाचारों, ऐतिहासिक निर्णयों तथा जनहितकारी नीतियों के माध्यम से विकास के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। हाल ही में उत्तराखंड में पहली बार राष्ट्रीय खेलों का सफल आयोजन किया गया, जिससे राज्य में खेल अवसंरचना और सुविधाओं का उल्लेखनीय विस्तार हुआ है।
उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में खेलों को प्रोत्साहित कर राज्य को ‘खेल भूमि’ के रूप में विकसित करने की दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि युवा प्रतिभाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने का अवसर मिल सके।

कमेंट
कमेंट X